मिस इंडिया खादी अखिल भारतीय प्रतियोगिता जो देश के 300 से अधिक विश्वविद्यालयों एवं 500 डिज़ाइनर के साथ अलग अलग राज्य सरकारों के खादी बोर्ड से एवं भारत सरकार के खादी आयोग के सहयोग एवं निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत वर्ष में करवाई जा रही है। जिसकी ज़मीन वर्ष 2017 में लखनऊ से रखी गयी और आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 34 प्रमुख विश्वविद्यालयों में देश की खादी का लोहा मनवाने जा रही है।
AAP लखनऊ ने जारी की पार्षद प्रत्याशियों की दूसरी सूची
एलडीए के निलंबित बाबू मुक्तेश्वर नाथ ओझा बर्खास्त
ग्रैंड फिनाले के बाद अंतर्राष्ट्रीय रुख करेंगे चुनिंदा मॉडल्स
- देश भर से लाखों में से चुने गए चुनिंदा मॉडल्स दिसंबर में होने वाले ग्रैंड फिनाले के पश्चात् अंतर्राष्ट्रीय रुख करेंगे।
- इसी कार्यक्रम को आगे की दिशा देते हुए मिस इंडिया खादी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंकुश अनामी लखनऊ आये हुए हैं।
एलडीए के निलंबित बाबू मुक्तेश्वर के खिलाफ जांच शुरू
- उत्तर प्रदेश सरकार के खादी बोर्ड के साथ मिलकर खादी हेतु नयी ज़मीन तैयार करने में जुटे हैं।
- नवंबर माह के अंत से प्रारम्भ होने वाली खादी प्रदर्शनियों की तैयारी आज कल ज़ोर पे है।
- इसके अंतर्गत प्रदेश के प्रमुख डिज़ाइनर इंस्टिट्यूट को मिस इंडिया खादी द्वारा खादी कपड़े विद्यार्थियों को मुफ्त उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
- ताकि वे डिज़ाइनर वस्त्रो का निर्माण कर सके।
देवोत्थानी एकादशी: गन्ने के मंडप में लिया गया बेटी बचाओ का संकल्प
- फैशन शो के माध्यम से उन्हें आम जनता तक पहुंचाया जा सके।
- वस्त्र बनने के उपरात उनकी बिक्री हेतु भी कदम उठाये जा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों को रोज़गार उपलब्ध करवाया जा सके।
- ड्रीम जोन के बिज़नेस हेड तरंगा सहगल ने बताया की वर्ष 2018 हेतु ड्रीम जोन राष्ट्रीय स्तर पर खादी वस्त्रो का निर्माण विद्यार्थियों द्वारा करवाएगा।
आगरा: IG, डीआईजी, SSP दबा रहे पीड़ित की आवाज
- इसके साथ ही एमिटी विश्वविद्यालय एवं जे डी इंस्टिट्यूट भी डिजाइनिंग के काम में लगा हुआ है।
- रोटी कपड़ा फाउंडेशन के सहयोग से खादी माल के उदघाटन में एसिड अटैक विक्टिम पर आधारित खादी फैशन शो भी आयोजन किया जा रहा है।
- भविष्य में होने वाले लगभग सभी फैशन शो समाजित कुरीतियों के विरोध में आयोजित करवाए जायेंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें