मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक छात्रा का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। 3 दिन से गायब छात्रा का शव यमुना में पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने अपने इलाके के एक दबंग पर छात्रा को परेशान करने का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या करने की बात कही है। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्यवाही में जुट गयी है।
तीन दिन पहले हुई थी गायब
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=k0PQzbVcp7A&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-10-copy.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
जानकारी के मुताबिक मथुरा जिले के थाना गोविंदनगर क्षेत्र की रहने वाली बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा रविवार की सुबह घर से किताब लेने दुकान गयी थी। लेकिन जब वो दोपहर बाद तक घर नहीं आई तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन पुलिस ने परिजनों को 24 घंटे तक इन्तजार करने की बात कहते हुए थाने से टरका दिया। परिजन छात्रा की तलाश कर ही रहे थे कि मंगलवार की दोपहर उनको सूचना मिली की पुलिस को थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक लड़की का शव मिला है। इस सूचना पर पोस्टमार्टम हॉउस जब परिजन पहुँचे तो उन्होंने यमुना में मिले शव की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की।
बेटी का शव देख लगाया जाम
बेटी का शव देखकर वो आक्रोशित हो गए और पुलिस पर मामले में हिलाहवाली का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम गृह के सामने जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था की उनकी बेटी को उनके घर के सामने रहने वाले दबंग करन सिंह के बेटे परेशान करते थे। 18 अप्रैल को भी दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ था। तब करन और उसके बेटों ने उनकी बेटी को धमकी दी थी।
तहरीर मिलने पर होगी कार्यवाही
जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस पोस्टमार्टम हॉउस पहुंच गयी और आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया। पुलिस का कहना है कि जिस समय परिजन थाने पर गुमशुदगी देने आये थे उस समय उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था। वहीं पुलिस उसको किसी के द्वारा परेशान किये जाने की बात से भी इन्कार कर रही है। कहा कि परिजन के तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।