यूपी के जौनपुर जिला के बदलापुर थाना क्षेत्र के छंगापुर गांव स्थित नहर में तीन दिनों से लापता एक युवक का शव शाम को मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बिल्डिग मैटेरियल की दुकान पर काम करता था मृतक
- लेदुका गांव निवासी 40 वर्षीय सुबराती विगत तीन दिनों से घर से लापता था।
- शाम ग्रामीणों ने उसका शव नहर में देखा।
- घटना की खबर लगते ही भारी भीड़ एकत्र हो गयी।
- ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।
- उधर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त कर लिया।
- परिजनों के अनुसार वह तीन दिन से घर नहीं पहुंचा था।
- जिसकी तलाश घर वाले कर रहे थे।
- परिजनों ने बताया कि वह लेदुका बाजार स्थित एक बिल्डिग मैटेरियल की दुकान पर काम भी करता था।
- मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे।
- नहर में उसका शव औधे मुंह पड़ा था।
- प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त राय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
- मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।