आगामी लोकसभा 2019 चुनाव के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश भाजपा के मंत्रियों को भी संगठन ज़िम्मेदारी देने वाला है. इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ में भाजपा कार्यालय में मंत्रियों और भाजपा के सभी नेताओं की अहम बैठक होना निर्धारित हुआ है.
आज भाजपा कार्यालय में अहम बैठक:
लखनऊ में आज भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक होनी है, इस बैठक के लिए सभी मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है.
ये बैठक आगामी लोक सभा चुनावों को लेकर की जा रही है. गौरतलब है कि इस बैठक में प्रदेश भाजपा के कई मंत्रियों को संगठन चुनाव की ज़िम्मेदारी देगा.
सीएम योगी सहित भाजपा के मंत्री और संगठन नेता होंगे शामिल:
लगभग सभी मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. बैठक आज शाम 5 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में होनी है.
इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे संग सुनील बंसल और योगी सरकार के भाजपा मंत्री भी हिस्सा लेंगे.
हर कैबिनेट मंत्री को मिल सकते है दो दो लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी:
बैठक में हर कैबिनेट मंत्री को चुनाव के मद्देनज़र दो दो लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. वहीं राज्यमंत्री को 1 लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी जाएगी.
वहीं ज़िम्मेदारी मिलने के बाद सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्र में लगातार रहना होगा. इस दौरान मंत्रियों को चुनाव और संगठन का काम देखना होगा.
बता दें कि अमित शाह के निर्देश पर मंत्रियों को ये नई जिम्मेदारी दी जा रही है. इससे पहले इसी हफ्ते अमित शाह ने भी चुनाव को लेकर लखनऊ में बैठक की थी.