शौचालय एवं स्ट्रीट लाइट के लिए मिलने वाले सरकार के पैसा का हो रहा दुरूपयोग
- प्रतापगढ : जनपद प्रतापगढ की मानधाता ब्लॉक मे शौचालय एवं स्ट्रीट लाइट शोलर लाईट मे व्यापक पैमाने पर ग्राम पंचायतों मे धाधली तथा महा घोटाला।
- मानधाता ब्लॉक की अधिक तर ग्राम सभाओं में शौचालय शोलर लाईट एवं street light मे प्रधान और ग्राम बिकास अधिकारी तथा फर्म की मिली भगत बडा घोटाला किया जा रहा है।
- एसा संज्ञान में आया हैं कि 800 रूपये की लाईट का अधिकतम 2200 रूपया खारिज किया जा रहा है।
- पूर्व में शोलर लाईट मे 8000 रूपये की जगह 22000 लगभग खारिज किया जा रहा है
- शौचालय निर्माण हेतु धनराशि उपभोक्ता को न देकर फर्म द्वारा निर्माण कराकर भारी बंदर बाट किया जा रहा है
- और मानक को दरकिनार करते हुऐ महा घोटाला किया जा रहा है।
- अगर किसी निष्पक्ष ऐजेंसी द्वारा जाच कराई जाय तो शिवगढ एवं गौरा ब्लॉक की तरह परत दर परत घोटाला खुलने की प्रबल संमभावना हैं।
- अधिकतर गावों मे ये लाईट 24 घंटे भी नहीं चली सरकार के पैसे का भारी दुरप्रयोग किया गया हैं
- ऐसी फर्जी फर्मों की जाचं की प्रबल आवश्यकता है।
- ये फर्जी फर्में सरकार को पलीता लगा रही है |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]