यूपी में अवैध बालू खनन माफियाओं का वर्चस्व लम्बे समय से रहा है. अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देशों के बाद अब मिलावटी बालू के गिरोह के सक्रीय होने की खबर है.
धड़ल्ले से मिलावटी बालू का चल रहा कारोबार:
- यूपी में अवैध बालू खनन के बाद अब बालू में मिलावट का खेल सामने आया है.
- बालू में मिलावट का खेल धड़ल्ले से जारी है.
- इसके पीछे पूरा गिरोह सोची-समझी रणनीति के तहत काम कर रहा है.
- बालू में मिलावट कर उसे बाजार में आसानी से बेचा जा रहा है.
- कम बालू का इस्तेमाल कर ज्यादा पैसे बटोरे जा रहे हैं.
- लेकिन हैरानी की बात यह है कि सरेआम चल रहे खेल के बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
- बालू में मिलावट का खेल धड़ल्ले से जारी है.
- पुलिस, खनिज, प्रशासनिक अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं.
- इन्हीं मिलावटी बालू से सरकारी भवनों का निर्माण किया जा रहा है.
- आगरा में ताजा मामला सामने आया है.
- सूजगई में पंचायत भवन निर्माण में मिलावटी बालों का प्रयोग का आरोप लगा है.
- बालू में मिलावट करते हुए बालू चोरों की करतूत सामने आई है.
- 200 से 400 तक रुपए के लालच में मिलावटी बालू का खेल चल रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें