उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दल व्यस्त हैं, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहला और दूसरा चरण क्रमशः 22 और 26 नवम्बर को आयोजित किये गए थे, इसी क्रम में बुधवार 29 नवम्बर को निकाय चुनाव के तीसरे चरण के तहत सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका था. कई जगहों पर मतदाता सूची में नाम न होने के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है तो कई जगहों पर हंगामा भी देखने को मिला है. महराजगंज में निकाय चुनाव के लिये जारी मतदान के बीच एक अनोखा दृश्य देखने को मिला.
विधायक और परिवार का नाम गायब:
- श्रावस्ती नगर निकाय चुनाव में भिनगा नगर पालिका से विधायक सहित परिवार के सदस्यो का नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले.
- इस मामले में DM दीपक मीणा ने मजिस्ट्रेट जांच काआदेश दिया है.
- डीएम ने दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने की कही बात.
- डीएम ने जांच के लिए गठित की टीम और 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी.
- विधायक असलम राइनी का नाम उनके परिवार के लोगों के नाम के साथ वोटर लिस्ट से गायब था.
- इस मामले को लेकर काफी विवाद हुआ.