उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं, सूबे में भारतीय जनता पार्टी ने 325 विधायकों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार भी बना ली है। इसी क्रम में मंगलवार 28 मार्च को राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है।
2 दिन चलेगा विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह:
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ था।
- जिसके बाद मंगलवार को विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
- यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम क्रमशः मंगलवार 28 मार्च और बुधवार 29 मार्च तक जारी रहेगा।
- इस दौरान सूबे के राज्यपाल राम नाईक सभी विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे।
- राज्यपाल के साथ कार्यवाहक स्पीकर फ़तेह बहादुर सिंह भी मौजूद रहेंगे।
विधायकों का पहुंचना हुआ शुरू:
- मंगलवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए विधायकों का आवागमन शुरू हो चुके हैं।
- शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम कुछ ही देर में शुरू होगा।
30 को चुने जायेंगे विधानसभा अध्यक्ष:
- मंगलवार को सूबे की राजधानी में सभी विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
- यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा।
- इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 30 मार्च को किया जायेगा।
विपक्ष में बैठेगी पूर्व प्रदेश सरकार:
- उत्तर प्रदेश में मंगलवार को विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना है।
- गौरतलब है कि, अगले पांच सालों के लिए सूबे की पूर्व सरकार विपक्ष में बैठेगी।
- सपा को यूपी विधानसभा चुनाव में कुल 47 सीटें मिली थीं, जो सर्वाधिक हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें