हमेशा विवादों में रहने वाले बीजेपी विधायक व प्रत्याशी संगीत सोम की इस चुनाव में मुश्किलें बढ़ सकती है। इस बार उनकी मुश्किल संगीत सोम ने खुद नहीं बढ़ाई बल्कि उनके भाई ने बढ़ा दी है। संगीत सोम का भाई शनिवार को मतदान के दौरान पोलिंग बूथ में पिस्टल लेकर घूस गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
पोलिंग बूथ में हथियार लेकर घूसने की कोशिश
- सरधना विधायक व बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम का भाई गगन सोम पर गंभीर आरोप लगे हैं।
- शनिवार सुबह करीब 9 बजे गगन सरधना सीट के एक पोलिंग बूथ में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था।
- इस दौरान वह मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसकी तालाशी ली,
- तालाशी में पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल मिली।
- इसके बाद फौरन पिस्टल जब्त करते हुए पुलिस गगन को हिरासत में ले लिया।
- पुलिस फिलहाल गगन सोम से पूछताछ कर ही है,
- पुलिस जाननें कि कोशिश कर रही है कि वह किस मंशा से हथियार लेकर वहां आएं थे।
- वहीं संगीत सोम ने इस मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया है।
- सोम ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो उसे सजा मिलनी चाहिए।
क्या है नियम
- चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव से पहले सभी को अपने हथियार पुलिस या गन हाऊस में जमा कराने होते हैं।
- ऐसा न करने पर व्यक्ति की लाइसेंस रद्द होने के साथ ही उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है।
- विशेष परिस्थितियों में हाथियार रखने की अनुमति मिल सकती है।
- लेकिन उस स्थिति में भी चुनाव के दौरान हथियार लेकर घूम नहीं सकतें।
- इसके बावजूद गगन सोम पिस्टर लेकर पोलिंग बूथ तक पहुंच गए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#first phase election
#gagan som
#gagan som arrest
#gagan som arrested
#polling booth
#sangeet som brother arrest
#sangeet som brother arrested
#sangeet som brother gagan som
#sangeet som brother gagan som arrested
#sangeet som brother in police custody
#up first phase election
#गगन सोम
#पोलिंग बूथ में गन
#पोलिंग बूथ में पिस्टल
#पोलिंग बूथ में हथियार
#संगीत सोम
#संगीत सोम का भाई गिरफ्तार