जनता कर्फ्यू, मेडिकल कॉलेज की हालत सुधारने को लेकर विधायक सोमेन्द्र तोमर ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता
Desk Reporter
दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक ने गंभीर विषयों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की वार्ता
मेरठ। जिले केे तमाम कमियों को अवगत कराते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को मेरठ दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने दूरभाष से वार्ता की और कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
सोमेन्द्र तोमर ने अवगत कराते हुए कहा कि ज़िला मेरठ में लगातार स्थिति गंभीर होती जा रही है यहाँ पर कोरोना के प्रतिदिन मरीज मिल रहे है और यहाँ लॉक डाउन का सख्ती से पालन नही हो पा रहा है।
लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में कोरोना के मरीजों को उपचार के लिए वहाँ रखा गया है मरीजो का ठीक प्रकार से इलाज नही हो पा रहा है।
उपचार न मिल पाने के कारण मरीज को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजो के परिजन मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर प्रतिदिन उपचार न मिलने का आरोप लगा रहे है।
मरीज वहाँ जाने से डर रहे है। कोई भी ठीक व्यवस्था मेडिकल कॉलेज में नही है।
आगे कहा कि जिस प्रकार मेरठ में स्थिति प्रतिदिन बिगड़ रही है मेरठ में जनता कर्फ्यू लगना चाहिए।
अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉक डाउन का मतलब ही कर्फ्यू है लॉक डाउन का ठीक से पालन किया जाए उसके लिए अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें आदेशित किया जाएगा कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाए।
मेडिकल कॉलेज के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को निर्देशित किया गया कि आगरा और मेरठ के लिए अलग से अधिकारियों की व्यवस्था की जा रही है और मेडिकल कॉलेजो की हालत को ठीक करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाएगा।