बलिया जिले से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने फिर एक बार विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी के बाद उनका इटली में पैदा हुआ संभावित बेटा कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा. इसके अलावा उन्होंने मुलायन और एनडी तिवारी की शादी पर भी अभद्र बयान दिया हैं.

बलिया विधायक का बयान: 

अपने बयानों से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले और अपनी पार्टी को मुसीबत में डालने वाले बलिया जिले से विधायक सुरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर से बेहद अजीब और विवादास्पद बयान दिया हैं. इस बार उन्होंने राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव और एनडी तिवारी की शादी को लेकर बयानबाजी की हैं.

राहुल गांधी के बेटे पर विवादस्पद बयान:

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मुलायम सिंह, एन डी तिवारी और राहुल गांधी के बेहद निजी जीवन पर अघोषित शादी को लेकर गम्भीर सवाल उठा दिए हैं. इसको लेकर बड़ा बयान देते हुए विधायक ने कहा राहुल गांधी के बाद उनका इटली में पैदा हुआ संभावित बेटा बनेगा कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=A00piGi4n_8″ poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/15-2.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

एनडी तिवारी पर बयानबाजी:

वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की शादी और बेटे को लेकर भी भाजपा विधायक ने बयानबाजी की हैं. उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी का बुढ़ापे में डीएनए टेस्ट के बाद बेटे का राज खुला था.

इसी को उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निजी जीवन से जोड़ दिया और कहा कि मुलायम कहते हैं कि उनकी एक शादी हुई है मगर प्रतीक कौन हैं.

उन्होंने मुलायम यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रतीक मुलायम सिंह के अघोषित शादी का परिणाम है. इसी को उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी से भी जोड़ा कि राहुल गांधी का भी डीएनए टेस्ट कराकर राहुल गांधी का बेटा कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा.

राहुल की शादी पर ली चुटकी:

इतना ही नहीं विधायक सुरेन्द्र सिंह ने राहुल गांधी की अब तक शादी न होने पर भी टिप्पणी करते हुए कहा बुढ़ापे की शादी, शादी नहीं बर्बादी होती है. उन्होंने कहा कि बुढापे की शादी अपने लिए नहीं दूसरो के लिए होती हैं.

जैसे सड़क के किनारे बना कुआं अपने लिए नहीं दूसरों के लिए होता है,  उसी तरह बुढ़ापे की शादी अपने लिए नही दूसरों के लिए होती है. इसी के साथ उन्होंने राहुल को जल्द शादी करने का नसीहत भी दी.

मुलायम की समधन ने लगाया LDA के वीसी पर प्रताड़ना का आरोप

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें