बलिया विधायक का बयान:
राहुल गांधी के बेटे पर विवादस्पद बयान:
एनडी तिवारी पर बयानबाजी:
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की शादी और बेटे को लेकर भी भाजपा विधायक ने बयानबाजी की हैं. उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी का बुढ़ापे में डीएनए टेस्ट के बाद बेटे का राज खुला था.
इसी को उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निजी जीवन से जोड़ दिया और कहा कि मुलायम कहते हैं कि उनकी एक शादी हुई है मगर प्रतीक कौन हैं.
उन्होंने मुलायम यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रतीक मुलायम सिंह के अघोषित शादी का परिणाम है. इसी को उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी से भी जोड़ा कि राहुल गांधी का भी डीएनए टेस्ट कराकर राहुल गांधी का बेटा कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा.
राहुल की शादी पर ली चुटकी:
इतना ही नहीं विधायक सुरेन्द्र सिंह ने राहुल गांधी की अब तक शादी न होने पर भी टिप्पणी करते हुए कहा बुढ़ापे की शादी, शादी नहीं बर्बादी होती है. उन्होंने कहा कि बुढापे की शादी अपने लिए नहीं दूसरो के लिए होती हैं.
जैसे सड़क के किनारे बना कुआं अपने लिए नहीं दूसरों के लिए होता है, उसी तरह बुढ़ापे की शादी अपने लिए नही दूसरों के लिए होती है. इसी के साथ उन्होंने राहुल को जल्द शादी करने का नसीहत भी दी.