सीजेएम ने विधायक को न्यायिक हिरासत भेजा जेल।
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र को भदोही पुलिस सीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां सीजेएम ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। उन्हें नैनी (प्रयागराज) जेल में रखा जाएगा। बताया गया कि भदोही जिले की जेल से सुरक्षा के दृष्टिगत विजय मिश्रा का जेल ट्रांसफर किया गया है। भारी पुलिस बल विजय मिश्रा को लेकर नैनी जेल गयी है।
#भदोही । कोर्ट ने विधायक विजय मिश्र को भेजा जेल।
न्यायिक हिरासत में जिला जेल से नैनी जेल भेज गये विधायक
28 अगस्त को होगी मामले की अगली सुनवाई।
एमपी से लाकर कोर्ट में पुलिस ने विधायक को किया था पेश । pic.twitter.com/YOmgCc8qdg
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 16, 2020
रिश्तेदार ने दर्ज कराया था मुकदमा।
विधायक विजय मिश्रा के एक रिश्तेदार ने चार अगस्त में विधायक विजय मिश्रा ,उनकी पत्नी और बेटे पर मुकदमा दर्ज कराया था जिस मामले में विधायक को मध्य प्रदेश के आगर में भदोही पुलिस की सूचना पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था जिसके बाद भदोही से पुलिस टीम एमपी गई थी और आज पुलिस टीम विधायक को लेकर भदोही पहुंची।
#भदोही -विधायक विजय मिश्र पहुंचे भदोही।गोपीगंज सीएचसी में मेडिकल कराने के लिए ले गई पुलिस।गोपीगंज कोतवाली में 4 aug को विधायक विजय मिश्र और उनके परिजनों पर दर्ज हुआ था मुकदमा।एमपी से पुलिस टीम विधायक को लेकर आई है भदोही।मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा विधायक विजय मिश्र को pic.twitter.com/vxtg0WEp09
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 16, 2020
सबसे पहले विधायक की मेडिकल जाँच कराई गई उसके बाद भदोही की कोर्ट में विधायक विजय मिश्रा को पेश किया गया जहाँ कोर्ट ने विधायक विजय मिश्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है मामले में अब 28 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई की जाएगी l विधायक को जिला जेल में भेजा गया जहाँ से विधायक की सुरक्षा की दृष्टि उन्हें प्रयागराज जिले की नैनी जेल भेजा गया है l
#भदोही– विधायक विजय मिश्र को एमपी से भदोही लाने का मामला।ज्ञानपुर में भारी पुलिस बल किया गया तैनात।कई थानों के पुलिस और पीएसी की लगाई गई डयूटी।3 बजे तक विधायक को लेकर ज्ञानपुर पहुंच सकती है पुलिस टीम।एमपी में विधायक विजय मिश्र लिए गए थे हिरासत में । @bhadohipolice pic.twitter.com/5vwPh2eePg
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 16, 2020
सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की फोर्स थी तैनात बेटी ने कहा रची जा रही साज़िस
विधायक को कोर्ट में पेश करने की वजह से कई थानों की फ़ोर्स ,पीएसी की तैनाती की गई थी। कोर्ट द्वारा विधायक को जेल भेजने के बाद विधायक विजय मिश्रा की बड़ी बेटी सीमा मिश्रा ने मिडिया से बात करते हुए बयान दिया है की पुलिस के कुछ अधिकारी और उनके कुछ रिश्तेदार व् कई राजनैतिक विरोधियो के द्वारा साजिश रची जा रही है उन्होंने कहा की उनके पिता की हत्या की साजिश की जा रही है l विधायक की बेटी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग की है की उनके पिता की सुरक्षा की जाए l
इनपुट- अनन्त देव पांडे