[nextpage title=”एमएलसी” ]
यूपी विधान परिषद उपचुनावों की घोषणा आज चुनाव आयोग ने कर दी गई थी. चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख की घोषणा के साथ गिनती की घोषणा भी कर दी है. अब एमएलसी चुनाव को लेकर जंग तेज होती दिखाई दे रही है.
किसका कटेगा टिकट?
[/nextpage]
[nextpage title=”एमएलसी” ]
- बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, सरोजनी अग्रवाल और अशोक बाजपेयी का स्थान रिक्त है.
- जिसके लिए MLC सीटों पर उपचुनाव की EC ने घोषणा की है.
- इसके लिए 29 को अधिसूचना जारी होगी.
- बुक्कल नवाब फ़िलहाल भाजपा में है लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में विधान परिषद में गए थे.
- जबकि अशोक बाजपेई ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था.
- वहीँ सरोजनी अग्रवाल ने विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया था.
- यशवंत ने भी विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया था.
- इन 4 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है.
- 5 सितम्बर नामांकन की अंतिम तिथि होगी.
- 6 सितम्बर को उम्मीदवारों के आवेदन की स्क्रूटनी होगी.
कौन बनेगा एमएलसी:
दिनेश शर्मा विधान परिषद में नेता बनाये गए हैं. अत: उनको लेकर स्थिति साफ होती दिखाई दे रही है. सीएम योगी के भी एमएलसी के रास्ते सदन में जाने की सुगबुगाहट है. केशव मौर्या को लेकर अटकलें थी कि वो केंद्र में जा सकते हैं. लेकिन उन्होंने इन ख़बरों का खंडन किया था. अब मोहसिन रजा और स्वतंत्र देव सिंह में से एक को ही एमएलसी की दावेदारी मिल सकती है. ऐसे में जिसका टिकट कटेगा उसे पार्टी संगठन में कोई पद दे सकती है. तमाम अटकलों के बावजूद पार्टी की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है.
[/nextpage]