यूपी विधान परिषद उपचुनावों की घोषणा आज चुनाव आयोग ने कर दी. चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख की घोषणा के साथ गिनती की घोषणा भी कर दी है.
15 सितंबर को होगी वोटिंग और गिनती
- बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, सरोजनी अग्रवाल और अशोक बाजपेयी का स्थान रिक्त है.
- जिसके लिए MLC सीटों पर उपचुनाव की EC ने घोषणा की है.
- इसके लिए 29 को अधिसूचना जारी होगी.
- बुक्कल नवाब फ़िलहाल भाजपा में है लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में विधान परिषद में गए थे.
- जबकि अशोक बाजपेई ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था.
- वहीँ सरोजनी अग्रवाल ने विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया था.
- यशवंत ने भी विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया था.
- इन 4 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है.
- 5 सितम्बर नामांकन की अंतिम तिथि होगी.
- 6 सितम्बर को उम्मीदवारों के आवेदन की स्क्रूटनी होगी.
- 8 सितम्बर तक नाम वापस लिए जायेंगे.
- चार सीटों पर चार से ज्यादा उम्मीदवार होने पर चुनाव होगा.
#नयी_दिल्ली : केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद के उपचुनावों का शेड्यूल जारी किया. @UPGovt @CMOfficeUP pic.twitter.com/uISaQ0Q7ZU
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 24, 2017
एमएलसी का दंगल शुरू:
- ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि सीएम योगी आदित्यनाथ एमएलसी चुनाव के जरिये सदन में जायेंगे.
- हालाँकि इसको लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है.
- वहीँ दोनों उपमुख्यमंत्रियों के लिए भी यही बात कही जा रही थी.
- जबकि मोहसिन रजा और स्वतंत्रदेव सिंह को भी 6 महीने में सदस्यता लेनी होगी.
- इसके लिए विधानसभा या विधान परिषद सदस्य के रूप में ही मंत्री पद पर बने रह सकते हैं.
- चुनावों की घोषणा के बाद देखना दिलचस्प होगा कि अब कौन-कौन एमएलसी के रास्ते सदन में जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें