Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आजम खान के समर्थन में सपा एमएलसी ने खून से पीएम मोदी को लिखा पत्र

रामपुर में आजम खान के समर्थक पिछले 7 दिनों से लगातार खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से मांग कर रहे हैं कि सपा नेता आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर अली विश्वविद्यालय के खिलाफ भाजपाई जो शिकायतें कर रहे हैं, उन्हें वापस लिया जाए। योगी सरकार बदले की भावना से यह काम कर रही है। जिससे सपा नेता आजम खान की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है जिसे आजमवादी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अभी तक किसी भी खून से लिखे पत्र का आज तक जवाब नहीं दिया है। कुछ दिन पहले उनके मीडिया प्रभारी ने खून से पत्र लिखकर पीएम मोदी को भेजा था। अब इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के एमएलसी ने भी खून से पत्र लिखकर पीएम मोदी से मदद की गुहार की है।

सपा एमएलसी ने खून से लिखा पत्र :

सपा नेता आजम खान के बचाव में रामपुर-बरेली क्षेत्र के सपा एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने खून से पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि आजम खान के विरोधी मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को बर्बाद करने के लिए उनकी झूठी शिकायतें कर उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं जिसे रोकना जरूरी है। एमएलसी लोधी ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री ने इस खून से लिखे पत्र पर कोई एक्शन नहीं लिया तो रामपुर के आजमवादी लोग हर दिन एक पत्र खून से लिखते रहेंगे।

आजम खान के हैं करीबी :

समाजवादी पार्टी के एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी सपा नेता आज़म खान के बेहद करीबी माने जाते हैं। वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वे पहले भाजपाई बाद में राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी और उसके बाद बसपा में रह चुके हैं। फिलहाल सपा एमएलसी लोधी लंबे समय से समाजवादी पार्टी में हैं। वह लगातार 2 बार से रामपुर-बरेली (सामान्य प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र) से विधान परिषद के सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें-

बहराइच: भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार मिश्रा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

जालौन: गोली मारकर महिला सहित दो की हत्या, बदमाशों की फायरिंग में 3 घायल

वाराणसी: गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने से मंदिरों में घुसा पानी, नौका विहार प्रतिबंधित

Related posts

Varanasi :- वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

Desk
2 years ago

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने त्यौहार पर बिजली कटौती न करने के दिए निर्देश

Desk
5 years ago

आजम खान ने करोड़ों की जमीन ली 1 रुपये में लीज़ पर!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version