दो दिन पूर्व में बिहार में अचानक राजनीतिक समीकरण बदले और बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई. बीजेपी ने नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार में सत्तारूढ़ दल के रूप में जगह बना ली. वहीँ शुक्रवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी ने गुजरात से राज्यसभा के लिए दावेदारी पेश की. वहां भी कांग्रेस के 6 विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन छोड़ चुके हैं. हालाँकि कांग्रेस ने बीजेपी पर विधायकों की खरीदफरोख्त का आरोप भी लगाया है. ऐसा लगता है अब पॉलिटिकल सर्जिकल स्ट्राइक की बारी यूपी में है.

सपा के 2 एमएलसी दे सकते हैं इस्तीफा:

  • अमित शाह के दौरे से कुछ घंटे पूर्व ही खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी के दो एमएलसी इस्तीफा दे सकते हैं.
  • बिहार में RJD के बाद अब यूपी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है.
  • सपा के 2 एमएलसी इस्तीफा दे सकते हैं.
  • सूत्रों के मुताबिक, सपा के 2 एमएलसी बीजेपी में जा सकते हैं.
  • ऐसे में खाली हुई एमएलसी की सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं.
  • कहा जा रहा है कि ये सीएम और केशव प्रसाद मौर्य को उच्च सदन भेजने की रणनीति भी हो सकती है.
  • वहीँ सूत्रों की मानें तो कुछ इस्तीफे सपा की तरफ से आ सकते हैं.
  • यानी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का ये दौरा सर्जिकल स्ट्राइक से कम नहीं होने वाला है.
  • अमित शाह के दौरे से सियासी हलचल तेज हो गई है.
  • सपा एमएलसी यशवंत सिंह, मधुकर जेटली के इस्तीफे की ख़बरें आ रही हैं.
  • माना जा रहा है कि ये दोनों सपा छोड़ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
  • बता दें कि सीएम और दो डिप्टी सीएम के अलावा मोहसिन रजा के लिए बीजेपी इंतजाम में जुटी है.
  • 4 महीने बीत चुके हैं और बीजेपी ने अभी भी इनके चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.

अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें