Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

MLC चुनाव: प्रदेश के 58 जिलों में शुरू हुई वोटिंग, 28 सीटों पर 97 प्रत्याशी आजमा रहे अपना भाग्य!

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 28 सीटों के लिए गुरुवार को 58 जि‍लों में होने वाले चुनाव में सपा को कई सीटों पर भाजपा, बसपा और निर्दलीय प्रत्याशियों की कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सीटों पर वोटिंग सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। चुनाव में कुल 97 उम्मीदवार मैदान में हैं, जि‍नके भाग्य का फैसला 6 मार्च को चुनाव परिणाम आने पर होगा। मालूम हो कि 35 सीटों में से सपा ने सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, प्रतापगढ़, बांदा-हमीरपुर, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद, मथुरा-एटा-मैनपुरी की 7 सीटों पर निर्विरोध चुनाव जीता है, इसलिए अब 28 सीटों पर ही मुकाबला बचा है।

mlc election

सपा के सामने इन सीटों को बचाने की होगी चुनौती…

अलीगढ़-हाथरस

अलीगढ़-हाथरस सीट पर सपा के जसवंत सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी सुनील सिंह सीधी टक्कर दे रहें हैं। अलीगढ़ के रहने वाले सुनील पहले भी एमएलसी रह चुके हैं। यहाँ भाजपा और बसपा का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है।

पीलीभीत-शाहजहांपुर

इस सीट पर सपा ने शाहजहांपुर के कटरा से विधायक राजेश यादव के भाई और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित यादव को मैदान में उतारा है, जिनका सीधा मुकाबला भाजपा के जेपीएस राठौर ( बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष) से है। अमित पिछली बार भी एमएलसी चुनाव में पराजित हो चुके हैं।

बुलंदशहर-गौतमबुद्धनगर

इस सीट पर सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह भाटी को भाजपा के संजय कुमार शर्मा से कड़ी चुनौती मिल रही है। संजय शर्मा उमा भारती के करीबी है और विद्यार्थी परिषद के नेता रह चुके हैं।

मिर्जापुर-सोनभद्र

मिर्जापुर-सोनभद्र सीट पर सपा के विधायक विजय मिश्रा की पत्नी रामलली और बसपा के पूर्व एमएलसी विनीत सिंह के भाई त्रिभुवन सिंह के बीच सीधा मुकाबला है।

वाराणसी-चंदौली

इस सीट पर सपा के चंदौली (सैयदरजा) विधायक मनोज सिंह की बहन मीना सिंह और जेल में बंद माफिया डॉन बृजेश सिंह के बीच अच्छा मुकाबला है। इस सीट पर भाजपा, बसपा और कांग्रेस समेत कुल पाँच प्रत्याशी मैदान में हैं।

झांसी

इस सीट पर केवल दो प्रत्याशी होने से सपा और भाजपा के बीच सीधी जंग होगी। यहाँ सपा के रमा निरंजन और भाजपा के हरिओम उपाध्याय आमने-सामने हैं।

मुजफ्फरनगर-शामली-सहारनपुर

यहाँ सपा के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, बसपा के मोहम्मद अली, और भाजपा के सूरत सिंह वर्मा सहित कुल छः प्रत्याशी मैदान में हैं। मोहम्मद अली सपा के सामने अच्छी चुनौती पेश कर रहें हैं।

बदायूं

सपा का गढ़ समझे जाने वाली इस सीट पर दो पूर्व एमएलसी के बीच सीधा मुकाबला है। सपा की तरफ से यहाँ बनवारी सिंह यादव उम्मीदवार हैं, तो भाजपा ने जितेन्द्र यादव को प्रत्याशी बनाया है।

सुरक्षा के सभी इंतजाम होंगे चाक-चौबंद

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंघल ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल और अन्य स्थानों पर पीएसी व अन्य सशस्त्र बल तैनात किया गया है। चुनाव पर नजर रखने के लिए 28 सामान्य प्रेक्षक और 11 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं। इसके अलावा 790 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं।

मतदान संपन्न कराने के लिए 271 जोनल मजिस्ट्रेट, 470 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 470 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ, पीएसी और सशस्त्र पुलिस बल को लगाया गया है।
मतदान के लिए 1055 वीडियो कैमरा, 170 डिजिटल कैमरा तथा कुछ पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरा तथा वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। चुनाव कराने के लिए 3100 मतदानकर्मियों की तैनाती की गई है।

Related posts

फरियाद लेकर थाने आयी महिला की मौत!

Sudhir Kumar
7 years ago

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराने से गैस कैप्सूल में लगी आग

Shivani Awasthi
6 years ago

एफसीआई गोदाम पर राशन उतारने वाले ट्रक ड्राइवरों की गुंडई, एम्बुलेन्स चालक को जमकर पीटा पैर तोड़ा, गंभीर अवस्था मे घायल हुआ एम्बुलेन्स चालक, एम्बुलेन्स के आगे ट्रक खड़ा करने से किया था मना, कछौना में आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम का मामला, एक ट्रक पहुंचा थाने दोनों ड्राइवर हुए फरार, सीसीटीवी में कैद हुआ एम्बुलेस चालक को धक्के मारकर ले जाते की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version