मेरठ : संडे को मोबाइल चोरी की एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। चोरों को पकड़ने वाली पुलिस ही अगर चोरी पर उतर आये तो भला इस देश का क्या होगा। ताजा मामला मेरठ का है। मुजफ्फरनगर के कहरेड़ा गांव निवासी सुभाष राठी ने पिछले साल 20 अगस्त को एप्पल कंपनी का मोबाइल खरीद कर अपने बेटे को दिया था. जो की 19 जून को चोरी हो गया था। जिसकी तलाश पर ये मेरठ के एक पुलिस आॅफिस में तैनात सिपाही के पास होने का पता चला है। ये आरोप लगाते हुए पीड़ित ने शनिवार को एसएसपी से शिकायत कर मोबाइल वापस दिलाने की मांग की।
जानकारी के बाद भी नहीं वापस किया मोबाइल
- कहरेड़ा गांव निवासी सुभाष राठी ने कई महीनों की बचत के बाद अपने बेटे को एप्पल कंपनी का फ़ोन खरीद कर दिया था।
- बीते अगस्त को ये फ़ोन सुभाष ने अपने बेटे आकाश राठी को गिफ्ट किया था।
- वही 19 जून को आकाश राठी का यह मोबाइल फोन मोहनपुरी में चोरी हो गया।
- इसकी शिकायत उन्होंने थाना सिविल लाइन पुलिस को दी थी.
- उन्होंने बताया की काफी तलाशने के बाद भी मोबाइल उन्हें नहीं मिला था।
- उसके बाद उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस से कहकर मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगवा दिया।
- सर्विलांस पर लगवाने के कुछ ही समय के बाद मोबाइल के मेरठ में होने की जानकारी मिली।
- जानकारी के मुताबिक आकाश का मोबाइल मेरठ में तैनात एक सिपाही के पास था।
- और उससे भी दिलचस्प बात ये की वो सिपाही इसे यूज कर रहा था।
- पता चलते हे आकाश मोबाइल लेने के लिए मेरठ पंहुचा।
- बावजूद इसके सिपाही ने मोबाइल देने से साफ़ मन कर दिया।
- साथ ही आकाश को धमकाते हुए कहा की जो करना हो कर लो मोबाइल नहीं मिलेगा।
- बाद में आकाश को झूठे केस में फ़साने की धमकी भी दे डाली।
- मामला न सुलझने पर एनएएस कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष तरुण मलिक के साथ आकाश पुलिस के पास पहुंचे।
- वहां तैनात एसएसपी जे. रविंद्र गौड से लेकिन आकाश की मुलाकात नहीं हो सकी।
- तरुण ने बताया कि बाद में एएसपी सुकीर्ति माधव से उन्होंने शिकायत की।
- जिस पर उन्होंने इस मामले में जांच करा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।