कोविड की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुये किया गया मॉक ड्रिल
हरदोई-
कोविड की तृतीय लहर की संभावनाओं के दृष्टिगत रखते हुए अस्पतालों की तैयारियों को परखने हेतु सण्डीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो भविष्य में एल वन प्लस कोविड केयर फैसिलिटी के रूप में कार्य करेगा में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें राज्य स्तर से नामित अधिकारी डॉक्टर प्रहलाद सिंह संयुक्त निदेशक एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सौम्या देव उपस्थित ने जायजा लिया। मॉक ड्रिल में अभ्यास के दौरान एक कर्मचारी को मरीज के रूप में एम्बुलेंस से लाकर भर्ती किया गया एवं उसकी गंभीरता को देखते हुये अल्टो कोविड केयर फैसिलिटी हरदोई के लिए रेफर किए जाने का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के लिए नामित दोनों अधिकारियों द्वारा तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए सराहना की गई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ शरद वैश्य सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे
Report – Hariamol