उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी थी, साथ ही चुनाव आयोग ने सभी 5 राज्यों में बुधवार 4 जनवरी से ही ‘आदर्श आचार संहिता’ लागू होने की भी जानकारी दी थी।
विधायकों ने उड़ाई ‘आदर्श आचार संहिता’ की धज्जियाँ:
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गयी है।
- जिसके बाद चुनाव आयोग के आदेशों के चलते पूरे प्रदेश से बैनर, होर्डिंग्स उतारने का काम किया जा रहा है।
- इसके साथ ही नियम के मुताबिक, विधायकों और मंत्रियों को मिली लाल बत्ती को भी उतारा जाना चाहिए।
- लेकिन समाजवादी पार्टी के विधायक द्वारा गुरुवार को भी चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना लगातार जारी है।
मीटिंग में लाल बत्ती के साथ पहुंचे विधायक:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार 5 जनवरी को 5 केडी में विधायकों की बैठक बुलाई थी।
- जिसमें पार्टी के सभी मंत्री और विधायकों ने शिरकत की थी।
- सपा विधायक मीटिंग में जिन गाड़ियों से पहुंचे थे, उन सभी गाड़ियों पर लाल बत्ती लगी हुई थी।
- जबकि, चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में 4 जनवरी से ही आचार संहिता लागू की जा चुकी है।
- माना कि, समाजवादी पार्टी में नेतृत्व को लेकर घमासान चल रहा है, लेकिन इससे पार्टी के विधायकों को चुनाव आयोग की अवहेलना करने का अधिकार तो नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: ‘टिकट वितरण’ नहीं, ये है चाचा-भतीजे के बीच खटपट की ‘असली’ वजह!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें