रायबरेली – “मोदी गो बैक” के पोस्टर लगने से हड़कंप, सपा युवजन सभा व स्वराज अभियान के नाम से लगे पोस्टर, मोदी के दौरे का विरोध होने से भाजपाइयों में मची खलबली।
- रायबरेली को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है मगर आज होने वाली पीएम मोदी लालगंज दौरे से पहले पोस्टर वार होने से जिले में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गयी हैं,
- कई जगह पर मोदी गो बैक के पोस्टर लगने से हड़कंप मच गया।
- बीती देर रात सड़को के किनारे व प्रमुख चौराहों पर मोदी के विरोध में होर्डिंग लगने से हड़कम्प मच गया,
- आनन फानन में प्रशासन ने होर्डिंग पोस्टर को हटाने का कार्य शुरू कर दिया वहीं भाजपाई भी पोस्टरों को ढूंढ रहे थे।
- शहर के डिग्री कालेज चौराहा, विकास भवन, सिविल लाइन ओवरब्रिज सहित अन्य प्रमुख स्थानो पर लगे
- पोस्टरों में मोदी को, छात्र विरोधी, नौ जवान विरोधी, व्यापारी विरोधी, जन जन विरोधी, बताया गया और इसके साथ ही मोदी वापस जाओ के पोस्टर भी लगाए गए,
- पोस्टर में समाजवादी युवजन सभा की तरफ से छात्र नेताओं के नाम भी लिखे गए थे,
- कुछ स्थानों पर स्वराज अभियान की तरफ से मोदी के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं,
- कई स्थानों पर समाजवादी युवजन सभा के युवा नेता अखिलेश माही की तरफ से लगाई गयी होर्डिंग में लिखा गया कि ना राम के, न रहमान के न आम के न काम के,
- इतना ही नहीं होर्डिंग में पीएम मोदी को किसानों का दुश्मन व उद्योगपतियों के दोस्त बताकर, सत्ता के पुजारी से तुलना की गई,
- होर्डिंग के माध्यम से ही सपा नेता ने पीएम को देश विनाशक, तानाशाह शासक बताकर वापस जाओ के नारे लिखे गए हैं,
- फिलहाल पोस्टर वार के बाद से प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी इस तरह के पोस्टरों को फाड़ने व ढूंढने में जुटे हुए हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]