बसपा सुप्रीमों माय़ावती ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करके एक बार फिर बीजेपी पर साधा निशाना। मायावती ने केन्द्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए किसान विरोधी करार दिया। बसपा प्रमुख ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण बिल लेकर आयी थी। केन्द्र और राज्य सरकारों ने प्रदेश के गन्ना किसानों का कोई बकाया नहीं दिया है। मायावती ने आरोप लगाया कि केन्द्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों और धन्नासेठों के लिए काम कर रही है।
- झांसी में अमित शाह ने कहा था कि अगर बुंदेलखंड में अवैध खनन को रोक दिया जाए तो यहां का हर निवासी खुद की कार ले सकेगा।
- इस पर पलटवार करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि ‘बुदेलखंड की जनता को कार नहीं, रोजगार चाहिए।’
- मायावती ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी 15 लाख रूपये देने का वादा पूरा करे, लोग कार खुद खरीद लेेंगे।
- पिछले दो-तीन दिनों से भाजपा के लोग यहां हवाई और खोखली बयानबाजी कर रहें हैं।
- मायावती ने कहा कि बीजेपा की इस बयानबाजी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मैंने प्रेस कॉन्फ्रेस रखी है।
- मायावती ने लोगों को सावधान करते हुए कहा, लोकसभा की तरह इस बार भाजपा के झांसे में नहीं आना है।
- बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को ड्रामेबाजी बताते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किये हैं।
बीजेपी फैला रही भ्रमः
- मायावती ने कहा कि बीजेपी के लोग भ्रम फैला रहें हैं कि यूपी में बसपा के समय में भी विकास नहीं हुआ।
- बीएसपी बॉस ने कहा कि बीजेपी का यह बयान पूरी तरह से गलत है।
- बीजेपी अपनी नाकामियों पर पर्दा ़डालने के लिए ऐसे बयान दे रही है।
- हमारी सराकर ने बहुत से काम किये और बसपा शासन में कोई भी जनविरोधी काम नहीं हुए।
- यह जरूर है कि बीएसपी ने अपने चारों शासन काल मे यहां पूंजीपतियों का विकास नहीं किया।
- बल्कि बसपा सर्वसमाज के लोगों, गरीबों , मजदूरों, किसानों , मेहनतकश कर्माचारियों का विकास किया।
- इसी के दम पर बसपा की ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ की पहचान बनी।
- मायावती ने कहा कि लखनऊ मेट्रो और एक्सप्रेस-वे बसपा सरकार की ही देन है।
- वहीं, केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले ढाई सालों में एक-तिहाई काम भी नहीं किये।