प्रधानमंत्री मोदी के ITBP के जवानों के साथ दिवाली मनाने पर तंज़ कसते हुए आज बसपा बॉस मायावती ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री शहीदों के परिजनों के बीच जाकर दिवाली मनाते तो अच्छा होता। दिवाली के अगले दिन एक बयान जारी कर मायावती ने PM मोदी को यह सलाह दी।

क्या कहा मायावती ने

  • मोदी अगर शहीदों के परिजनों को दिल्ली में एकत्रित कर उनके साथ दिवाली मनाते तो बेहतर होता।
  • परिजनों को कुछ अनुग्रह राशि व सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए थी।
  • उन जवानों को जिनसे मोदी दिवाली पर मिलने गए थे भी यह ज्यादा अच्छा लगता।

बसपा अध्यक्षा ने LOC पर लगातार हो रहे सीज़ फायर उल्लंघन पर भी चिंता जताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की लगातार वृद्धि होती जा रही है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का फायदा मिला है इसमें कोई दो राय नहीं है, ऐसे में सभी दल भाजपा और सेना को एक साथ जोड़ कर देखने वाले लोगों को सन्देश देना चाह रहे हैं। बसपा सुप्रीमो का यह बयान भी कुछ ऐसा ही सन्देश देता है।

इससे पहले अखिलेश यादव भी भाजपा पर सेना की गतिविधियों का राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगा चुके हैं। गौरतलब है कि मोदी ने दिवाली ITBP के जवानों के साथ मनाई थी और कहा था कि ‘दिवाली अपनों के साथ मनाई जाती है, इसलिए अपनों के बीच आया हूँ’। इस बयान की देश भर में काफी सराहना भी हुई थी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें