उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को हुए लखनऊ दौरे पर हमला बोला है, जिसमें उन्होंने पीएम पर सेना को भूलने का आरोप लगाया है।
श्री राम और जटायु की चर्चा पर सेना को भूले:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी के लखनऊ दौरे पर निशाना साधा है।
- लखनऊ में बसपा के कार्यालय पर मायावती ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री ने जटायु और श्रीराम की चर्चा की, परन्तु पीएम सेना की चर्चा नहीं की।
- उन्होंने आगे कहा कि, पीएम ने इतिहास का खूब वर्णन किया पर वो सेना को भूल गए।
- बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, सेना ने जान हथेली पर रखकर सर्जिकल स्ट्राइक किया।
- साथ ही मायावती ने ये भी कहा कि, सेना देश और जनहित में सदैव लगी रहती है।
दुनिया पहले बुद्ध के रास्ते पर चलने का प्रयास करे:
- बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता में पीएम के लखनऊ दौरे पर हमला किया।
- जिसमें उन्होंने पीएम को नसीहत देते हुए कहा कि, दुनिया पहले बुद्ध के बताये रास्ते पर चलने का पूरा-पूरा प्रयास करे।
- गौरतलब है कि, पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि, हम युद्ध से बुद्ध की ओर जाने वाले लोग हैं।
- मायावती ने आगे कहा कि, बुद्ध के रास्ते पर चलेंगे तो युद्ध की जरुरत नहीं पड़ेगी।
- साथ ही उन्होंने पीएम को सामाजिक बुराइयों पर जुमलेबाजी छोड़कर बाबा साहब के रास्तों पर चलने की नसीहत भी दी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें