यूपी बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व बरेली में:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी को बरेली आ रहे हैं। जहाँ वे रबड़ फैक्ट्री मैदान फतेहगंज पश्चिमी में स्वाभिमान रैली के तहत किसानों से मन की बात करेंगे। गौरतलब है की बीजेपी द्वारा पूरे देश में बड़े स्तर पर किसान रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री भोपाल में एक किसान रैली को संबोधित कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने फसल बीमा योजना की गाइडलाइन जारी की थी। रैली में प्रधानमंत्री जी के आलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी तथा मंत्री ओम माथुर भी मौजूद रहेंगे, साथ ही राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे। किसान रैली के संयोजक धर्मपाल सिंह ने बताया की अन्य लोगों में कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, मेनका गाँधी, मुख़्तार अब्बास नकवी, संजीव बालियान सहित अनेक केंद्रीय मंत्री एवं सांसद उपस्थित रहेंगे।

vip-pass

किसानों के लिए संभव नयी योजनाएं

प्रधानमंत्री मोदी जी की रैली को सफल बनाने के लिए यूपी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने बरेली में डेरा जमाया हुआ है। अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनज़र प्रधानमंत्री जी ने इस साल की शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश पर ध्यान केन्द्रित किया हुआ है। साथ ही साथ यह रैली लोकसभा चुनाव के बाद पहली रैली है प्रधानमंत्री जी की यूपी में। यूपी के चुनावी रिजल्ट में किसान अहम भूमिका निभाएंगे, जिसका कारण है आपदा की मार से फसलों की तबाही, फसलों का सही दाम न मिलने जैसी समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं। इस विषय में राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार पर भी मदद न करने का आरोप था। इसलिए यूपी के किसानों में अपना भरोसा स्थापित करने के लिए यूपी चुनावी समर का आगाज़ मोदी किसानों से करना चाहते हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें