राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत रविवार की रात राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। मोहन भागवत का यह दौरा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। सोमवार को सुबह 10 बजे वह चारबाग स्थित भारतीय किसान संघ के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस भवन का नाम रज्जू भैया स्मृति भवन रखा गया है।
दो दिवसीय यात्रा:
मोहन भागवत आज रात को राजधानी लखनऊ में होंगे। सोमवार से उनका दो दिवसीय दौरा शुरू होगा। इस दौरान मोहन भागवत प्रदेश के राजनीतिक हालातों का भी जायजा लेंगे। आरएसएस प्रमुख की दो दिवसीय यात्रा के दौरान उनके कार्यक्रमों पर एक नज़र-
-
सोमवार सुबह 10 बजे चारबाग स्थित भारतीय किसान संघ के नए कार्यालय का उद्घाटन।
-
भवन का नाम रज्जू भैया स्मृति भवन रखा गया है।
-
उसके बाद प्रचारकों की बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें अवध क्षेत्र के सभी प्रचारक मौजूद रहेंगे।
-
प्रदेश के राजनीतिक हालातों का लेंगे जायजा।
-
29, मार्च की सुबह राष्ट्रधर्म कार्यालय जा कर वहां लगायी गयी नयी प्रिंटिंग प्रेस का उद्घाटन करेंगे।
-
इसके अलावा संघ से ही जुड़े अन्य संगठनो को संबोधित करेंगे।
राजनीतिक हालातों का लेंगे जायजा:
आरएसएस प्रमुख रविवार को लखनऊ पहुँच रहे हैं। उनकी यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। हालाँकि मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आयोजनों में आ रहे हैं, पर वे सूबे के राजनीतिक हालातों से भी रूबरू होंगे। मोहन भागवत प्रचारकों की बैठक भी करेंगे, जिसमें अवध क्षेत्र के सारे प्रचारक मौजूद होंगे। ऐसे में सूबे के राजनीतिक परिदृश्य में कोई न कोई बदलाव संभव है।