उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में बाहुबली अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ की जमानत निरस्त कराने को लेकर याचिका दायर की गयी थी, जिसके बाद जमानत निरस्त कराने की याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई टल गयी है।
11 जुलाई को होगी मामले की अगली सुनवाई:
- सूबे के इलाहाबाद जिले के पूर्व विधायक और बाहुबली अतीक अहमद के भाई मोहम्मद अशरफ की जमानत निरस्त करने को लेकर याचिका दायर की गयी थी।
- जिसके तहत हाई कोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया है।
- मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को इलाहाबाद हाई कोर्ट में की जाएगी।
बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के आरोपी हैं मोहम्मद अशरफ:
- पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ की जमानत ख़ारिज करने की याचिका पर अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।
- गौरतलब है कि, मोहम्मद अशरफ बसपा विधायक राजू पाल की हत्या में आरोपी हैं।
- जिन्हें मामले के तहत 2006 में जमानत दी गयी थी।
- जमानत मिलने के बाद से लगातार अपराध को देखते हुए याचिका में यह मांग की गयी है।
- याचिका पूर्व विधायक पूजा पाल की ओर से दाखिल की गयी है।
- जिसके बाद हाई कोर्ट ने अशराफ को नोटिस जारी किया है।]
- मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट की एकलपीठ कर रही है।
- जस्टिस प्रत्यूष कुमार एकलपीठ के न्यायाधीश हैं।
ये भी पढ़ें: पुराना और नया MRP दोनों प्रोडक्ट पर दिखाना होगा जरुरी: राजस्व सचिव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें