बड़े तामझाम और बैंड बाजे के साथ योगी सरकार के नए फार्मूले पर 2 महीने पहले अल्पसंख्यक विवाह एक्ट के तहत कचहरी में रजिस्ट्रेशन करने पहुंचे थे। मोहसिन रजा योगी सरकार के मंत्री है।
जिला प्रशासन में रद्द हुआ पंजीकरण
- जिला प्रशासन में आज हो मंत्री का पंजीकरण रद्द हो गया।
- कागजी खानापूर्ति में मिली खामियों के बाद ये एडीएम टीजी अनिल कुमार ने पंजीकरण रद्द किया गया।
- बात दें कि योगी सरकार के मुस्लिम विवाह पंजीकरण नियम के बाद बड़े हो हल्ले से मोहसिन रजा ने शादी का सरकारी पंजीकरण कराया था।
- अब मंत्री मोहसीन रज़ा सरकारी शादी ही हो गई है।
- पंजीकरण कैंसिल होने के बाद अब मंत्री को दोबारा से कचहरी आकर शादी करनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन के 90 दिनों के अदंर पति पत्नी को प्रमाण पत्र जिला प्रशासन में लेने आना था।
- लेकिन अवधि पूरी होने तक वह प्रमाणपत्र लेने नहीं गए तो शादी का पंजीकरण कैंसिल हो गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें