बड़े तामझाम और बैंड बाजे के साथ योगी सरकार के नए फार्मूले पर 2 महीने पहले अल्पसंख्यक विवाह एक्ट के तहत कचहरी में रजिस्ट्रेशन करने पहुंचे थे। मोहसिन रजा योगी सरकार के मंत्री है।
जिला प्रशासन में रद्द हुआ पंजीकरण
- जिला प्रशासन में आज हो मंत्री का पंजीकरण रद्द हो गया।
- कागजी खानापूर्ति में मिली खामियों के बाद ये एडीएम टीजी अनिल कुमार ने पंजीकरण रद्द किया गया।
- बात दें कि योगी सरकार के मुस्लिम विवाह पंजीकरण नियम के बाद बड़े हो हल्ले से मोहसिन रजा ने शादी का सरकारी पंजीकरण कराया था।
- अब मंत्री मोहसीन रज़ा सरकारी शादी ही हो गई है।
- पंजीकरण कैंसिल होने के बाद अब मंत्री को दोबारा से कचहरी आकर शादी करनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन के 90 दिनों के अदंर पति पत्नी को प्रमाण पत्र जिला प्रशासन में लेने आना था।
- लेकिन अवधि पूरी होने तक वह प्रमाणपत्र लेने नहीं गए तो शादी का पंजीकरण कैंसिल हो गया।