Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राज्यमंत्री मोहसिन रजा को जान से मारने की धमकी मिली

State Minister Mohsin Raza Received Threat of Death Call FIR Register

State Minister Mohsin Raza Received Threat of Death Call FIR Register

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा को जान से मारने की धमकी दिए जाने पर हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मामले में हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले की जांच के लिए लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सीओ क्राइम के नेतृत्व में टीम गठित की व सहायता हेतु एसटीएफ व एसएसपी नोएडा को पत्र लिखा है। हजरतगंज कोतवाली में धारा 504/506/507 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, राज्यमंत्री मोहसिन रजा को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोप है कि सोमवार को वह नोएडा से राजधानी वापस लौट रहे थे। इसी बीच इंटरनेट कॉल के जरिए उन्हें तीन बार किसी ने फोन कर अभद्रता व गाली गलौज की। माना जा रहा है कि इंटरनेट के माध्यम से इंटरनेशन कॉल की गई थी। पुलिस टीम यह पता कर रही है कि किसने और कहां से फोन किया था? पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दावा है कि जल्द ही आरोपित को दबोच लिया जाएगा।

सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक अज्ञात कॉलर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। इंस्पेक्टर राधारमण सिंह ने बताया कि मंत्री को अज्ञात नंबर से फोन कर कॉलर ने कहा कि बहुत बोल रहे हो। बोलना कम करो नहीं तो ठीक नहीं होगा। मंत्री के विरोध करने पर आरोपित ने भाजपा सरकार के विरोध में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। पुलिस का कहना है कि नोएडा से लखनऊ आने के बाद मंत्री ने हजरतगंज कोतवाली में मामले की शिकायत की। प्रकरण की जांच के लिए साइबर क्राइम सेल को लगाया गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

श्रम विभाग द्वारा आयोजत श्रमिक कल्याण सहायता एवं जागरूकता शिविर में पहुंचे श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, स्वामी प्रसाद ने ऊंचाहार एनटीपीसी दुर्घटना के मृतकों को दिया सहायता राशि के चेक, साथ ही श्रमिको को श्रम विभाग की योजनाओ की दी जानकारी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

वाराणसी की महिला का पति पांच साल से नाइजीरिया में फंसा, देश वापसी की गुहार

Sudhir Kumar
7 years ago

भारत-म्यांमार-थाइलैंड फ्रेंडशिप कार रैली को सीएम ने दिखाई हरी झंडी।

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version