उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और उसके मंत्री लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन करने में लगे उनके सभी मंत्री अपने अपने कार्य क्षेत्रों का निरीक्षण करने में लगे हुए हैं .इसी क्रम में गुरुवार 20 अप्रैल को अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री मोहसिन रज़ा ने उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के कार्यालय का निरीक्षण किया.
कार्यालय के सभी अधिकारी नदारद-
- अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री मोहसिन रज़ा निर्रिक्षण के लिए आज अचानक उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के कार्यालय पहुंचे.
- निरिक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री मोहसिन रज़ा को सभी अधिकारी कार्यालय से नदारद मिले.
- यही नही उन्हें कार्यालय में के बाहर ताला भी लगा मिला.
- अधिकारीयों की इस बात से नाराज़ मोहसिन रज़ा ने कार्यालय के सामने ब्रेंच पर बैठे गए.
- कार्यालय के सामने बैठ कर ही उन्होंने सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड आने वाले फरियादियों की समस्या सुनी.
- नाराज़ कैबिनेट मंत्री मोहसिन रज़ा इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करेंगे.
- जहाँ वो उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की सिफारिश करेंगे .
- गौरतलब हो की 10 अप्रैल को भी मोहसिन रज़ा ने बोर्ड का निरीक्षण किया था.
- उस दौरान भी मोहसिन रज़ा ने अधिकारियों को लेट लतीफी के चलते जमकर फटकार लगायी थी.
- लेकिन इसके बावजूद भी इन अधिकारियों मन मर्ज़ी करने से बाज़ नही आ रहे हैं.