उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते 15 मई से 17वीं विधानसभा का प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र बुलाया था, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया था. इसके साथ ही योगी सरकार ने मंगलवार 11 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र(monsoon session) आयोजित किया है.
इसी बीच सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के हंगामे पर सदन में मौजूद स्पीकर उन्हें बार-बार शांत कराने की अपील करते दिखाई दिए.
सपा-कांग्रेस ने दिखाई तख्तियां:
- सदन की कार्रवाही शुरू हो चुकी है.
- सपा विधायक तख्तियां लहरा रहे हैं.
- कांग्रेस सदस्यों ने भी तख्तियां दिखाई हैं.
- कांग्रेस सदस्यों के हाथ में रायबरेली हत्याकांड के विरोध में तख्तियां दिखाई दे रही हैं.
- क़ानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की है.
विधान परिषद में भी हंगामा:
- विधानपरिषद में भी हंगामा दिखाई दे रहा है.
सपा सदस्य विधान परिषद में हंगामा करते हुए आगे बढ़ गए.
सत्र शरू होते ही विपक्ष का कानून व्यवस्था को विधान सभा मे जोरदार हंगामा हो रहा है. - बैनर पोस्टर के जरिये विपक्ष ने दर्ज विरोध शुरू कर दिया है.
- रायबरेली की घटना को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है.
विपक्ष ने विरोध दर्ज कराया है. - रायबरेली की घटना को लेकर हंगामा हो रहा है.
- विधान परिषद में कांग्रेस ने किसानों के पूरे क़र्ज़ माफी के मुद्दे पर तख्ती लहराई.
- विधानपरिषद में भी सपा सदस्यों का कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा जारी है.
कार्यवाही स्थगित!
- BSP के सदस्य भी हंगामा कर रहे थे.
- सदन में जमकर हो रही नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.
- सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
- वहीँ सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है.
- हंगामा करना विपक्ष काम है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें