टाटानगर से जम्मूतवी जाने वाली 11801 मूरी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया. ट्रेन में सवार एक महिला यात्री ने पुलिस कंट्रोल रूम को खबर कर ट्रेन के जनरल कोच के टॉयलेट में बम रखे जाने की खबर दी. महिला का दावा है कि इलाहाबाद से ट्रेन चलने के बाद पांच लड़कों ने टॉयलेट में बम रखा और ट्रेन से कूदकर भाग निकले. सूचना पर ट्रेन को कौशाम्बी जिले के सिराथू स्टेशन पर रोक दिया गया है और बीएडीएस व दूसरी पुलिस टीमों से चेकिंग कराई जा रही है. बम की खबर से यात्रियों में हड़कम्प मचा हुआ है और सभी ट्रेन से नीचे उतर आए हैं.
शुरुआती पड़ताल में बम की खबर अफवाह
कौशाम्बी के एसपी के मुताबिक ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. प्रभावित 2 जनरल और 1 पार्सल बोगी को सिराथू में रोका गया है. एसपी प्रदीप गुप्ता ने अभी तक की जाँच में मूरी एक्सप्रेस में बम की सूचना को अफवाह माना है. बोगियों के टेक्नीकल जाँच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है.