उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में काफी दिनों से तेंदुए के देखे जाने और तेंदुए के हमले की घटना सामने आ रही है. जिसके बाद कई इलाकों मे तेंदुए के चलते आतंक और डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में आज कुछ ग्रामीणों द्वारा एक तेंदुए को पीट-पीटकर मार डालने की सूचना मिली है. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस टीम न मौके से पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया है.

ग्रामीणों की शिकायत करने पर सिर्फ औपचारिकता पूर्ण करता था वन विभाग-

  • यूपी के मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में आज ग्रामीणों ने एक तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला.
  • सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम न शव को कब्जे में ले लिया.
  • गौरतलब हो की इस गाँव में काफी समय से ये तेंदुआ आतंक का पर्याय बना था.
  • जिसके चलते ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत की थी.
  • लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर वन विभाग सिर्फ औपचारिकता पूर्ण कर देता था.
  • ऐसे में बुधवार को दोबारा तेंदुआ दिखाई देने पर ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर उसे घेर लिया.
  • जिसके बाद ग्रामीणों के लाठी डंडों के वार से तेंदुए ने दम तोड़ दिया.
  • वन क्षेत्राधिकारी जीएस पाल के अनुसार अज्ञात लोगों ने तेंदुए को मार दिया है.
  • साथ ही मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया गया है.
  • गौरतलब है कि पिछले दिनों पशुपति फैक्ट्री परिसर में भी तेंदुआ दिखाई दिया था.
  • जिसके बाद इसे पकड़ने के लिए यहाँ पिंजरा लगाया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें