प्रदेश भर से आये दिन पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्वतखोरी, वसूली और संवेदनहीनता किये जाने जैसी ख़बरें सुनने में आती हैं. लेकिन इसके बावजूद पुलिस विभाग के कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भी हैं जो अपने कर्मों से न केवल पुलिस विभाग बल्कि इंसानियत का सर भी गर्व से भी ऊँचा उठा देते हैं. ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है जहाँ मुरादाबाद थाना कांठ में नियुक्त उ.नि. रियाज जैदी और कांस्टेबल विजय देशवाल ने अपना खुल देकर घायल की जान बचायी है.
ये है पूरा मामला-
- मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र में दो दिन पहले एक सड़क हादसा हुआ था.
- इस सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया था.
- सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया दिया.
- इस दौरान थाना कांठ में नियुक्त उ.नि. रियाज जैदी और कांस्टेबल विजय देशवाल ने घायल के पिता से भी बात की.
- जिसमे उन्होंने घायल के पिता को किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आश्वासन दिया.
- इस दौरान गंभीर रूप से घायल युवक को खून की आवश्यकता पड़ी.
- जिसे देखते हुए उ.नि. रियाज जैदी और कांस्टेबल विजय देशवाल ने समय पर खून देकर युवक की जान बचाई.
- पुलिस कर्मियों द्वारा किये गए इस काम से न सिर्फ एक युवक को नही ज़िन्दगी मिली.
- बल्कि समाज में पुलिस की छवि और भी मज़बूत हुई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें