देश के पांच राज्यों में चुनाव की तिथियाँ घोषित की जा चुकी हैं. जिसके बाद से प्रदेश भर में 4 जनवरी से आचार संहिता लागू कर दी गई है.चुनाव आचार संहिता के बाद आगामी विधानसभा चुनाव के चलते मुरादाबाद पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.इस दौरान मुरादाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.बता दें कि वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से पन्द्रह लाख की नगदी बरामद की है.

जूता कारोबारी के पास से बरामद हुए ये रूपए

  • आगामी चुनाव के चलते मुस्तैद मुरादाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
  • वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से पन्द्रह लाख की नगदी बरामद की है.
  • मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने जब एक कार की चैकिंग की तो वाहन में रखे पन्द्रह हजार रूपये बरामद होने से पुलिस भी हैरान रह गयी.
  • दरअसल कार में बरामद रुपयो में दस लाख रूपये के पुराने नोट थे.
  • जबकि पांच लाख रूपये दो-दो हजार के नोटों रूप में बरामद हुए हैं.
  • पुलिस जांच में कार में सवार युवक गलशहीद थाना क्षेत्र के गांधीनगर का रहने वाला पवन अग्रवाल बताया जा रहा है.
  • जो की जूतों का कारोबारी है.
  • कार से पन्द्रह लाख रूपये बरामद होने के बाद पुलिस जहाँ जांच में जुटी है.
  • वहीं इन पैसों का इस्तेमाल विधान सभा चुनाव में होने की आशंका भी जताई जा रही है.
  • पांच-पांच सौ के नोटों में बरामद पुराने नोटों को लेकर भी पुलिस अधिकारी जांच का दावा कर रहे है .
  • आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बरामद हुई इस रकम के बाद पुलिस ने जनपद में सघन चैकिंग शुरू कर दी है .
  • पवन अग्रवाल को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने आयकर विभाग को भी मामले की जानकारी दी है .
  • एसएसपी मुरादाबाद के मुताबिक पुलिस आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत जांच कर रही है और मामले में निगरानी रखे हुए है.

ये भी पढ़ें :विधान सभा चुनाव के लिए लाया जा रहा असलहों का जखीरा बरामद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें