उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान अगले महीने से शुरू होने हैं. जिसमे पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को किया जाएगा. गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने काले धन पर रोक लगाने के लिए नोट बंदी का एलान किया था.जिसके बाद से 500 और 1000 रूपए के नोट को प्रचालन से बाहर कर दिया था. लेकिन पुराने नोट पकडे जाने का मामला अब भी नही थमा है.ताज़ा मामला मुरादाबाद का है जहाँ बीजेपी के ही नेता राजीव गुम्बर की गाड़ी से ही पुलिस ने पुराने नोट बरामद किये हैं.
ये है पूरा मामला
- पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक लगाने के लिए नोट बंदी का एलान किया था.
- जिसके बाद से 500 और 1000 रूपए के नोट को पूरी तरह प्रचालन से बाहर कर दिया गया था.
- लेकिन इन नोटों का आदान प्रदान का सिलसिला अभी भी बना हुआ है.
- ताज़ा मामला यूपी के मुरादाबाद का है जहाँ बीजेपी के ही नेता राजीव गुम्बर की गाड़ी से ही पुलिस ने पुराने नोट बरामद किये हैं.
- इस मामले में राजीव गुम्बर और एक कपड़ा व्यापारी को भी किया गया गिरफ्तार किया है.
- मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में पकड़े गए थे 16 लाख रूपए के पुराने नोट.
- बता दें कि मुरादाबाद में 50 प्रतिशत कमीशन पर अब भी पुराने नोट बदले जा रहे हैं.
- ज्ञातव्य हो कि इन पुराने नोटो को नेपाल के रास्ते विदेशो में भेजे जा रहे है.
- इस मामले में पुलिस के रडार पर कई सफेदपोश लोग और कारोबारी है.
- पुलिस को शक है कि एनआरआई के जरिये ये नोट एक्सचेंज कराया जा सकता है.
- गौरतलब हो कि ये नोट अब NRI ही RBI काउंटर्स पर ही बदल सकते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें