उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भले ही सभी विभाग के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को भ्रष्टाचार न करने और सही तरीके से काम करने की ताकीद की हो. लेकिन योगी सरकार की हिदायतों की धज्जियाँ उड़ाने में लगे पुलिस कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहे हैं. ताज़ा मामला यूपी के पीतल नगरी कहे जाने वाले मुरादाबाद का है जहाँ शराब के नशे में धुत पुलिसवाले ने पहले तो अपनी सर्विस रायफल इसास से फायरिंग की और फिर लोगों के साथ मारपीट भी की.

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सिपाही की किया गिरफ्तार-

  • मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन के पीएसी तिराहे के नजदीक शराब की दूकान पर आज नशे में धुत पुलिसवाले ने अपनी सर्विस रायफल इसास की फायरिंग कर दी.
  • पुलिसवाले द्वारा अचानक फायरिंग किये जाने से वहां हंगामा मच गया.
  • इस दौरान पुलिसवाले ने लोगों के साथ मारपीट भी की.
  • शराब के नशे में धुत इस पुलिस कर्मी का नाम अंकुर है.
  • जो की लिस लाइन में तैनात पीएसी का सिपाही है.
  • फायरिंग किये जाने सूचना पुलिस को दी गई.
  • जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सिपाही अंकुर को गिरफ्तार कर लिया.
  • अंकुर के खिलाफ कानूनी कार्रवाही करते हुए आई.पी.सी. की धारा 323/336/504/506 व 29 पुलिस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
  • गौरतलब हो कि घटना के वक्त अंकुर के साथ एक और साथी भी मौजूद था.
  • इसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें