20 नवम्बर 2016 को कानपुर में हुआ रेल हादसा रेलवे के इतिहास के बड़े हादसों में से एक माना गया. हादसे में कुल 140 से अधिक लोगों की मौत हुई. वहीँ 400 से अधिक लोग घायल हुए.
बिहार से पकड़े गए युवकों ने स्वीकार किया आईएसआई का हाथ:
- इस हादसे की जाँच के बाद कुछ हैरान करने वाले तथ्य सामने आये.
- बिहार की मोतिहारी में पुलिस ने दावा किया कि पूर्वी चंपारण से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो रेलवे पटरियों को निशाना बनाते थे.
- पुलिस के अनुसार, इनका सम्बन्ध आईएसआई से है और ये तीनों नेपाल के ब्रजेश गिरी नामक युवक के लिए काम करते हैं.
- आईएसआई के इशारे पर रेल पटरियों को उड़ाने का काम करते थे.
रेल राज्य मंत्री ने कहा पाक-लिंक की होगी जाँच:
रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि IB और RAW कानपुर रेल हादसे के पीछे पाक-लिंक की जाँच करेंगी. इसके बाद जो तथ्य सामने आयेंगे उनके आधार आगे बात होगी.
पटना इंदौर एक्सप्रेस के 14 डब्बे उतरे पटरी से:
- कानपुर देहात के पुखरायां में सुबह तड़के 3 बजे भयानक हादसा हो गया.
- पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
- प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ट्रेन ड्राईवर द्वारा अचानक फुल इमरजेंसी ब्रेक लगाया जाना बताया गया.
- वहीँ ट्रेन ड्राईवर ने कहा कि, मामले में वो निर्दोष है, साथ ही उसने बताया कि, सब कुछ बहुत जल्दी हुआ.