राजधानी लखनऊ में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला विभूतिखंड थाना क्षेत्र का है। यहां एक तेज रफ्तार हाइड्रा क्रेन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क पार कर रही माँ और उसकी मासूम बेटी को कुचलकर मौत की नींद सुला दिया। दोनों के क्रेन के पहिये के नीचे आने से कुचलकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के घरवालों को पुलिस ने सूचना दी तो उनके घर में कोहराम मच गया। इस हादसे के दौरान सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। जिसे पुलिस ने काफी देर पर हटवा पाया। पुलिस ने क्रेन को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि घटना के आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। पुलिस ने उन्हें आश्वासन देकर शांत करा दिया।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मोबाईल में मस्त था ड्राइवर ले ली मासूम और उसकी माँ की जान[/penci_blockquote]
जानकारी के अनुसार, घटना विभूतिखंड थाना क्षेत्र की है। यहां मूलरूप से बिहार के रहने वाले गुलामचंद्र अपने परिवार के साथ गुलाम हुसैन पुरवा में रहते हैं। वह ई-रिक्सा चलाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं। उनके परिवार में पत्नी सुनैना देवी (22) और डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी अनीता थी। शनिवार सुबह पत्नी अपनी मासूम बेटी के साथ घर के बाहर धूप में बैठी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब माँ अपनी बेटी का हाथ पकड़कर सड़क पार कर रही थी तभी एक क्रेन चालक तेजरफ्तार से क्रेन लेकर निकला। जो हाथों में मोबाइल फोन और कानों में ईयरफोन लगाए था। अचानक क्रेन अनियंत्रित हो गई और दोनों को कुचलती हुई निकल गई। जिसकी चपेट में आने से मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने क्रेन चालक को दौड़कर पकड़ा और घटना की पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुँचने से पहले लोगों ने चालक की जमकर धुनाई की और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्रेन चालक को क्रेन समेत गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई की।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]