मामला थाना नवाबगंज का है. जहां मजिस्ट्रेट के आदेश पर कब्र खुदवाकर कराया गया पोस्टमार्टम. विगत 11 अगस्त 18 को एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई थी जिसके मृत्यु का कारण का पता स्पष्ट नहीं हो सका था।
क्या है पूरा मामला:
बता दें कि एक वर्ष पूर्व श्रीमती कुच्ची ,पत्नी ललऊ खान निवासी दामोदरा थाना-मल्हीपुर जनपद-श्रावस्ती ने अपनी पुत्री तबस्सुम की शादी शकील पुत्र जलील निवासी जमादार गांव थाना नवाबगंज के साथ की थी. जिसकी 11 अगस्त की रात्रि को मृत्यु हो गई थी.
इसकी सूचना परिजनों ने मृतका के मायके वालों को दी. सूचना पाकर परिवारजन मौके पर पहुंचे.
आनन-फ़ानन में दफ़नाया शव:
लड़की की लाश देखकर चीखने चिल्लाने लगे वहां मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर लाश को दफनवा दिया था. मृतका की ननंद जहिमा की शादी होने के पश्चात कई वर्षों से मायके में रह रही है.किसी कारणवश मृत्यु की घटना पर संदिग्धता जताते हुए मृतका की मांं ने कोर्ट में शकील पुत्र जलील, जलील पुत्र असगर खान, अशगरुन पत्नी जलील, जहीमा पुत्री जलील निवासी जमादार गांव के ऊपर लड़की को मार पीट कर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया.
माँ ने न्यायालय से न्याय की मांग की. जिस पर 3 सितंबर 18को मजिस्ट्रेट ने लाश को खुदवाकरकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था..
पोस्टमार्टम के आदेश दिए गए:
मामले को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश सिंह व तहसीलदार केशव प्रसाद मोतीपुर एवं थाना नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव SI मोहम्मद अहमद अंसारी SI अवधेश कुमार कांस्टेबल रोबिन सिंह कमलेश कुमार वर्मा महिला कांस्टेबल पूनम यादव पुलिस के बल के साथ मौके पर पहुंचे.
लाश को खुदवाकर कब्जे में लेकर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 127 / 18 धारा 498 ए 304 बी आईपीसी व3/4 डी पी एकट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी है ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]