मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक ताजा मामला जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र से सामने आया जहां मा ने पति से अनबन होने के पश्चात अपने ही बच्चियों को मारकर देर रात साथ में पास के पोखरे में छलांग लगा दी ग्रामीणों की मदद से मां को तो सकुशल बाहर निकाल लिया गया लेकिन दोनों बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई वही पुलिस को बिना सूचना दिए मामले को रफा-दफा कर दिया।
- मिली जानकारी के अनुसार घटना सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र की थी
- जहां एक पत्नी की पति से अनबन हो गई वहीं
- पत्नी ने अनबन होने के पश्चात अपनी दो मासूम बेटियों को मारकर गांव के तालाब में फेंक दिया।
- मामला गांव का था इसलिए लोगों ने इसे दबाने की कोशिश की
- लेकिन कहते हैं ना दीवारों को भी कान होते हैं बात धीरे-धीरे आगे बढ़ गई और पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया
- वही दो गांवों व दोनों पक्षों की पंचायत से छुट्टा-छुट्टी के बाद मामला रफा-दफा करा दिया गया।
- युवक की शादी पांच वर्ष पूर्व अंबेडकर नगर जिले के प्रतापपुर में हुई थी।
- इन दोनो की दो बच्चियां परी (4) व अंशिका (2) थीं।
- गत शुक्रवार की रात बच्चियों का पिता घर पहुंचा तो पत्नी से कहासुनी हो गई।
- पत्नी ने गुस्से में अंशिका को बेड पर पटक दिया था
- पति के एतराज करने पर पत्नी झगड़ने लगी तो पति ने गुस्से में थप्पड़ रसीद कर दे
दिया। पत्नी ने उसे सबक सिखाने की धमकी दी। वही - मां ने ममता की सारी हदें पार कर दोनों बच्चियों की हत्या करने के पश्चात खुद भी पोखरे में छलांग लगा ली
मौत का डर सताने पर चिल्लाना शुरू कर दिया
- जिसकी आवाज सुन देवर ने किसी तरह से बाहर निकाला।
- ग्रामीण और परिवार के लोग भी जाग गए।
- बच्चों के बारे में पूछने लगे तो कुछ देर तक वह महिला बच्चों के इधर-उधर होने का बहाना करती रही और परिजन तलाशते रहे।
- अंत में उसने बताया कि दोनों को उसने तालाब में फेंक दिया है।
- घर के लोगों ने तलाश की तो दोनों की लाश मिल गई।
- रात में ही मायके वालों को सूचना दी।
- मायके वालों ने खुद के आने तक पुलिस को सूचना देने से रोक दिया।
- भोर होने से पहले प्रतापपुर गांव के प्रधान समेत काफी संख्या में लोग वाहनों से सवार होकर आ गए।
- गांव के प्रधान समेत काफी तादात में ग्रामीण इकट्ठा थे।
- हर कोई महिला की करतूत से गम और गुस्से में था और मामला पुलिस तक ले जाने की बात कह रहा था।
- मायके से आये रसूखदार प्रधान व लोगों ने दबाव बनाकर दोनों बच्चियों का अंतिम संस्कार सूरज घाट पर करा दिया।
- सजा के तौर पर दंपती का छुट्टी- छुट्टा करवा कर मामला रफा-दफा करा दिया।
- खबर भी पूरी आज की तरह क्षेत्र में फैल चुकी थी
- जिसकी भनक पुलिस को लगते ही अनिल राजभर को गिरफ्तार करें उसके विरोध अग्रिम कार्यवाही मैं जुट गई।
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा
#जौनपुर– एक मां द्वारा पारिवारिक विवाद में पति से अनबन होने के पश्चात अपने दो मासूम बेटियों को मौत के घाट उतारकर तालाब में फेंकने की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक जौनपुर का बयान @jaunpurpolice @Uppolice pic.twitter.com/8xe3EVQfl9
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 17, 2019
- पुलिस अधीक्षक जौनपुर विपिन कुमार मिश्रा का कहना है घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सतरहड़ा गांव में अनिल राजभर की उनकी पत्नी मोनी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी
- पत्नी उस बात से क्षुब्ध थे शाम को खाना खिलाने के पश्चात सबके सोने के बाद अपनी दोनों बच्चियों के साथ रिया और गुड़िया समीप स्थित तालाब में कूद गई
- वही दोनों बच्चियों की शव बरामद हुई थी लेकिन मां को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था
- लेकिन रात को ही घर वालों ने इस पूरे मामले को छुपाते हुए शव का दाह संस्कार कर दिया
- वहीं मोनी को उसके मायके भेज दिया
- घटना की जानकारी होते ही अनिल राजभर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।