कहते हैं माँ में ममता से ज्यादा कीमती और सच्चा कोई रिश्ता नही होता. ख़ास कर के एक लड़की लिए माँ से करीब कोई नही होता क्यों की एक बेटी के लिए माँ सिर्फ माँ न होकर उसकी दोस्त भी होती है.शायद नही वजह है जिसके चलते स्वर्ग को भी माँ के क़दमों तले बताया जाता है. लेकिन आज एक कलयुगी माँ ने ममता के रिश्ते को कलंकित कर दिया. ताज़ा मामला कुशीनगर का है जहाँ एक नाबालिग लड़की को उसकी माँ ने ही देह व्यापार से जुड़ी एक महिला के हाथों बेच दिया.
नाबालिग ने गाँव वालों को सुनाई आप बीती-
- मामला पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल खिरकिया का है.
- जहाँ एक नाबालिग लड़की को उसकी माँ ने ही देह व्यापार से जुड़ी एक महिला के हाथों बेच दिया.
- नाबालिग को खरीदने वाली महिला बगल के ही जंगल अमवा गाँव की है.
- ये महिला काफी सालों से लड़कियों की सप्लाई करती रही है.
- इस महिला ने नाबालिग को आर्केस्ट्रा चलाने वाले इरशाद को सुपुर्द कर दिया.
- उस वक़्त नाबालिग लड़की की उम्र मात्र 14 वर्ष की थी.
- 14 साल की इस नाबालिग लड़की के अनुसार उसे आर्केस्ट्रा में जबर्दश्ती नचाया जाता था.
- साथ ही रात में अलग-अलग मर्दों को उसे परोसा जाता था.
- यही नही विरोध करने पर इरशाद व उसके साथ रहने वाली लड़कियां इस नाबालिग को प्रताड़ित करते थे.
- सिर्फ इतना ही नही वो लोग नाबालिग का बदन पर गर्म लोहे से भी दाग देते थे.
- तंग आकर नाबालिग भागने का मौका तलाशने लगी संयोग से बुधवार की रात उसे मौका मिल गया.
- नाबालिग भागकर अपने गाँव पहुंची जहाँ उसने गाँव वालों से आपबीती सुनाई.
- जिसके बाद गाँव के लोगों ने उसकी माँ व उस महिला को पकड़ कर बैठा लिया.
- इस दौरान सुचना पर काफी देर से पहुंची पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है.
- लड़की ने ये भी बताया कि वह महिला उसकी माँ को 10 हजार रूपये महीना देती थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें