उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री ने अपने सांसदों और विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विवादित बोल बोल दिए. दरअसल कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रतापसिंह ‘मोती सिंह’ कल प्रतापगढ़ स्थित कोहड़ौर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विधायकों के लिए गैर सम्मानित शब्दों तक का प्रयोग कर डाला.
कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के अपनी ही पार्टी के विधायक के लिए बोले गये बोल ' 15 दिन बाद काम पूरा न हो तो विधायकों के मुंह पर पोत देना कालिख' pic.twitter.com/qSMoRM1Hpw
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 2, 2017
विकास कार्य पूरा न करें विधायक तो मुंह पर कालिख पोत दो-
- सीएम योगी के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कल प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
- ये जनसभा प्रतापगढ़ के कोहड़ौर में आयोजित की गई थी.
- इस जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने अपने ही विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
- अपने संबोधन में उन्होंने के मंगरौर ब्लॉक परिसर हुई एक जनसभा का ज़िक्र किया.
- जिसमें प्रतापगढ़ के सदर विधायक संगम लाल गुप्ता, विश्वनाथगंज विधायक डॉ. आरके वर्मा और बीजेपी विधायक नीरज ओझा ने जनता से विकास के वादे किये थे.
- कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर 15 दिन बाद काम पूरा न होतो विधायक तो मुंह पर कालिख पोत देना.
- अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अपना दल सांसद हरिवंश सिंह पर भी निशाना साधा.
- उन्होंने हरिवंश सिंह पर विकास के झूठे वादे करने का आरोप लगाया.
- बता दें कि मंत्री मोती सिंह के इस बयान से नाराज़ विधायक सीएम योगी के शिकायत कर सकते हैं.