उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक ‘मोगली गर्ल’ मिलने की खबर गुरुवार 6 अप्रैल को UttarPradesh.Org पर प्रमुखता से दिखाई गयी थी। जिसके बाद भारत ही नही बल्कि इंटरनेशनल मीडिया ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया है।
इंटरनेशनल मीडिया में भी UttarPradesh.Org की धूम:
- यूपी के बहराइच जिले में ‘मोगली गर्ल’ के मिलने की खबर को UttarPradesh.Org ने प्रमुखता से चलाया था।
- जिसके बाद UttarPradesh.Org की इस स्टोरी को इंटरनेशनल मीडिया ने प्रमुखता से चलाया।
- UttarPradesh.Org की इस खबर को यूनाइटेड किंगडम (UK) कई प्रमुख पोर्टल ने प्रमुखता से चलाया है।
- इन प्रमुख पोर्टल में dailymail.co.uk, huffingtonpost.co.uk और mirror.co.uk शामिल हैं।
- पोर्टल ने हमारी खबर को प्रमुखता से चलाया है।
पूरा मामला:
- करीब दो महीने पहले यूपी के बहराइच में स्थित कतर्नियाघाट के जंगलों से स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान के बच्ची को बंदरों के झुण्ड से छुड़ाया था।
- जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को नजदीकी अस्पताल में पहुँचाया।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची न ही कुछ खा पाती है और न ही कुछ बोल पाती है।
- इसके साथ ही बच्ची के हाव-भाव और हरकतें बंदरों से काफी मिलते जुलते हैं।
- जब बच्ची बरामद हुई तो उसके शरीर पर घाव थे, जो अब लम्बे इलाज के बाद ठीक होने लगे थे।
- हालाँकि, डॉक्टरों का मानना है कि, बच्ची के इलाज में काफी समस्या आ रही है।
- गौरतलब है कि, बच्ची न ही कोई भाषा समझ रही है और साथ ही किसी को भी देखते ही चिल्ला उठती है।