जिस तरह समाजवादी पार्टी में चल रहा सियासी घमासान दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय में पहुंचा है उसी तर्ज पर अपना दल में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर सांसद अनुप्रिया पटेल और उनकी मां कृष्णा पटेल सोमवार को चुनाव आयोग पहुंची। लोगों का कहना है कि राजनीतिक पार्टियां चुनाव आयोग के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं।
क्या है मामला
- बता दें कि अपना दल पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल का निधन हो चुका है।
- इसके बाद उनकी बेटी और सांसद अनुपिया पटेल इस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा ठोंक दिया है।
- वहीं अनुप्रिया की मां का कहना है कि उनके पति ने इस पार्टी का गठन किया तो वह ही इस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
- मां बेटी का यह झगड़ा काफी दिनों से चल रहा है।
- सोमवार को अनुप्रिया और कृष्णा के वकील चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे जहां पार्टी का चुनाव चिन्ह देने की कही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रत्याशी चुनने का होगा सर्वाधिकार
- पिछले दिनों अपना दल की हुई राष्ट्रीय बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रत्याशी चयन से लेकर, तालमेल के सम्बन्ध में राष्ट्रीय अध्यक्ष को सर्वाधिकार होगा।
- बैठक में पार्टी के घोषणा पत्र के सम्बन्ध में भी विस्तार से चर्चा हुई थी।
- पार्टी में घोषणा पत्र तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है।
- पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने स्पष्ट किया कि अपना दल अपने झण्डे और अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ेगा।
- कानूनी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की पूरी की जायेगी।
- दल के प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आरबी सिंह पटेल ने कहा कि ‘अपना दल में सुलह की कोशिश’ जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्मंत्री भारत सरकार द्वारा कहा गया है कि सुलह का प्रस्ताव बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा गया है।
- यह बयान निराधार है अभी तक राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय कार्यालय को सुलह का प्रस्ताव नहीं प्राप्त हुआ है।
- समाज को भ्रमित न किया जाए और पल्लवी पटेल अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और उन्हीं को चेहरा बनाते हुए उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें