विश्व पर्यावरण दिवस पर सांसद अनुप्रिया पटेल ने की जल जलाशय अभियान की शुरुआत

  • विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को जिले भर में जल, जलाशय, जमीन अभियान के तहत 505 तालाबों की खुदाई एक साथ शुरू की गई |
  • अहमलपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने तालाब की खुदाई कर के शुरुआत की |
  • उन्होंने कहा कि जिले में पीने और सिंचाई के लिए पानी का संकट है |
तालाबों की खुदाई कर के बरसात के पानी का संचयन किया जाएगा
  • इससे जल संकट दूर होगा।
  • सिटी ब्लॉक के चपउर कला में सीडीओ प्रियंका निरंजन, मंडलायुक्त मुरली मनोहर लाल एवं डीआईजी विंध्याचल परिक्षेत्र पियूष श्रीवास्तव ने जल जलाशय अभियान की शुरुआत की
  • पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
  • जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि जल संचयन से जल के स्तर में सुधार होगा।
  • अहमलपुर के यादव बस्ती तालाब के सिल्ट की सफाई व गहरीकरण  का कार्य 6 लाख 84 हजार की लागत से कराया जा रहा है।
  • नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने चेकसारी, विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्य ने कनकसराय, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने तोसवां, भीटी और जमालपुर के जसवां, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने बरडीहा में फावड़ा चलाकर तालाब खुदाई की शुरुआत की।

https://www.uttarpradesh.org/rate-your-leader/sansad-adarsh-gram-yojana/anupriya-patel-sagy-adopted-village-bagahi-233336/

 तालाब खुदाई से वर्षा जल का संचयन होगा जिससे पानी की समस्या दूर होगी
  • पटेहरा ब्लॉक के खंतरा में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आनंद कुमार सिंह, पहाड़ी ब्लॉक के उमरिया में अधिशासी अभियंता संदीप कठेरिया ने शुभारंभ किया।
  • भटौली में प्रधान रमाशंकर यादव ने 150 पौधे लगवाए।
  • राजगढ़ के भीटी में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने तालाब की खोदाई की शुरुआत की।
  • कैलहट ब्लॉक के गांवों में तालाबों की खुदाई का कार्य शुरू हुआ।
  • नकहरा में सहायक विकास अधिकारी कृषि कृष्ण कुमार सिंह, पचेवरा में डा. आरएस राम और डा. संयोगिता सिंह, निर्मल सिंह ग्राम प्रधान आदि ने तालाब खुदाई की शुरुआत की।
  • ड्रमंडगंज ब्लॉक के परसिया में प्रमुख सुरेश दुबे, तिलांव तथा लोहरौह में उपजिलाधिकारी लालगंज सुनील कुमार मिश्र, पटेहरा कला व लायन में अधिशासी अभियंता सिरसी बांध प्रखंड कैफ सिद्दीकी, बसुहरा व सिकटा में एक्सईएन पीडब्ल्यूडी और सोठिया कला तथा कोटार में खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव, सांसद आदर्श गांव ददरी में पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने तालाब खुदाई के लिए भूमिपूजन किया।
छानबे ब्लॉक के 41 ग्राम पंचायतों में तालाबों की खुदाई शुरू हुई
  • एडीएम राजिजतराम प्रजापति ने खुदाई की शुरुआत की।
  • सिकरा कला व भाउसिंह के पुरा, गैपुरा, महरौडा, गोडसर सरपत्ती में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा, प्रधान गंभीरा देवी, जिला पंचायत सदस्य पार्वती देवी, जिला पंचायत सदस्य पार्वती देवी गिरधारी पाल, गोगांव में जिला पंचायत सदस्य राजेश नारायण तिवारी नागेंद्र सिंह, पुष्पा सिंह, हरगढ़ में राजेश कुमार चौबे, भौरूपुर अजगना में युवराज सिंह, भिलौरा में सुरेश कुमार बिंद ने फावड़ा चला कर शुभारंभ किया।
  • जिला उद्यान अधिकारी मेवालाल ने खम्हरिया कला, कुशहा, भटेवरा, मनिकठी में शुभारंभ कराया।
  • चडेरूचौकठा में दिलीपकुमार खैरा में अनीता सिंह, रसौली में रामवचन प्रधान आदि ने शुभारंभ किया।
  • अहरौरा: दुर्गा जी स्थित सामुदायिक भवन में पालिकाध्यक्ष पालिकाध्यक्ष गुलाब दास मौर्य ने पौधरोपण किया।
  • जमालपुर: पकरी में मडिहान विधायक रामाशंकर सिंह ने तालाब खुदाई की शुरुआत की।
  • क्षेत्र पसही, गोरखी, रेरूपुर, मदरा, जसवा, ढेलवासपुर, ककरही, रीवा, सिकंदरपुर, गोगहरा, डोहरी, देवरिया में तालाब की खुदाई शुरू हुई।
  • चुनार: तहसील परिसर में जल संरक्षण फाउंडेशन की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम में एसडीएम अविनाश त्रिपाठी ने पौधे रोपे। सिटी ब्लाक के अहमलपुर में ग्रामीणों ने अनुप्रिया पटेल और जिलाधिकारी से सड़क बनवाने की मांग की।

 

जल जलाशय अभियान से 24 हजार लोगों को मिला रोजगार
  • जल जलाशय जमीन अभियान के तहत मनरेगा के माध्यम से शुरू तालाबों की खुदाई के कार्य में 24 हजार मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिला है।
  • अभियान में कुल 11.02 करोड़ लागत की परियोजनाओं पर 24 हजार 477 मनरेगा श्रमिकों को कार्य पर लगाया गया है।
  • बारिश से पहले तालाब खुदाई का कार्य पूरा करा लिया जाएगा।
  • तालाब खुदाई की निगरानी में जिलाधिकारी ने 61 सेक्टर व नोडल अधिकारी तैनात किया है।
  • अभियान में ग्राम प्रधानों, तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवकों ने हिस्सा लिया।
पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प दिलाया
  • मिर्जापुर विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर के राजकीय इंटर कालेज में वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
  • उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया और रोपे गए पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया।
  • मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मुख्य वन संरक्षक डा. प्रभाकर दुबे ने अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
  • एसएसपी पीजी कॉलेज तिसुही और विंध्यवासिनी बीटीसी कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी हुई।
  • प्राचार्य डा. राकेश मौर्य ने कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है।
  • आशीष चतुर्वेदी, पूजा सिंह, नीलरतन सिंह, संतोष सिंह, अजीत सिंह, यशपाल सिंह, नंदा प्रजापति, मातेश्वरी देवी ने पौधे रोपे।
  • केबी कॉलेज में पर्यावरण दिवस पर प्राचार्य डा. भवभूति मिश्र ने पौधरोपण किया।
  • नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के  डा. अविनाश पांडेय, डीएल श्रीवास्तव ने गांधी उद्यान में पौधरोपण किया।
  • हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में विंध्य सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित संगोष्ठी में पर्यावरण सुरक्षा पर बल दिया गया।
  • इसमें रोहित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
  • हैहयवंशी कसेरा युवा संघ की ओर से लक्ष्मीनारायण परिसर में 11 पौधे लगाए गए।
  • इस दौरान ज्ञानेश्वर, महेश वर्मा, नितेश आदि रहे।
  • कोतवाली देहात में प्रभारी निरीक्षक साजिद सिद्की और दिवाकर मिश्र ने पौधरोपण किया।
  • इस दौरान पंकज दूबे, साजिद खान आदि मौजूद रहे।

Uttar Pradesh  Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें