उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान यूपी के दौरे पर है। सोमवार को उन्होंने बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान सपा के काम बोलता पर हमला किया। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के विकास की मध्यप्रदेश की ताजा स्थिति से तुलना कर आईना दिखाया। उन्होंने सपा को कई मुद्दों पर घेरा और सपा की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।
यूपी सरकार को दिखाया विकास का आईना
- शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव के काम बोलता है दावें की हवा निकाल दी।
- उन्होंने अखिलेश के काम बोलता है नारे में जमकर वार किए।
- उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कृषि विकास की दर लगातार 20 प्लस बनी हुई है।
- लेकिन यूपी में कृषि विकास दर 2 या 3 प्रतिशत के करीब बनी हुई है।
- उन्होंने कहा कि यूपी के बुंदेलखंड की हालत खराब है, लेकिन एमपी के बुंदेलखंड में विकास हुआ।
- उन्होंने बता कि यूपी बड़ा है लेकिन यहाँ पर गेहूं का उत्पादन एमपी से भी कम है।
- मध्य प्रदेश (एमपी) में किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिया,
- लेकिन यूपी में ऐसा नहीं हुआ, बीमा योजना सरकार ने लटका रखा है।
- उन्होंने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी से जनता से किए सभी वादें पूरे होंगे।
जो वादें किए वो पूरे होंगे
- शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यूपी के लिए बीजेपी चुनावी घोषणा पत्र व्यवहारिक है।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में सभी जगह सरकारें हर मापदंड पर खरी उतरी हैं।
- उन्होंने कहा बताया कि एमपी की कानून-व्यवस्था यूपी की कानून व्यवस्था से बेहतर है।
- शिवराज सिंह चौहान ने यूपी कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए,
- साथ ही कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत ही ख़राब है।
- उन्होंने कहा कि यूपी में गुंडाराज चल रहा है।
- लेकिन अब यूपी की जनता इस गुंडाराज से निजात पानी चाहती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें