सांसद हेमामालिनी ने काशी की तरफ मंदिरों की भव्यता बढ़ाने के पीएम को सौंपा ज्ञापन
मथुरा-
सिने स्टार और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने दिल्ली में चल रहे संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर ब्रज के विकास के लिए काशी की तर्ज पर मंदिरों की भव्यता को बढ़ाने के लिए पत्र सौंपकर मांग की है ।उन्होंने कहा है कि श्री कृष्ण की लीला स्थली से जुड़े मंदिरों के विकास को बनारस के तर्ज पर किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से गोवर्धन के दानघाटी मंदिर ,श्रीजी मंदिर बरसाना ,वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर के विकास की भी मांग की है इसी दरमियान सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर ब्रज में बढ़ती पर्यटकों की संख्या सहित विभिन्न परियोजनाओं से अवगत कराया ।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से उनके संसदीय क्षेत्र बनारस स्थित मंदिर काशी विश्वनाथ और विध्यवंचल मंदिर की तर्ज पर मथुरा के मंदिरों के विकास और श्रद्धालुओं के दृष्टिगत सुविधाएं विकसित करने की मांग की । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके पत्र पर सहमति व्यक्त करते हुए दानघाटी मंदिर , श्री जी मंदिर बरसाना , वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर के विकास के प्रस्ताव पर सांसद से सहमति व्यक्त की है ।
Report – Jay